पटना : बिहार के अस्पतालों, स्कूलों समेत अन्य जगहों पर बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग सिखाया जा रहा है. योग के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर रमजान माह को लेकर रोजा रखनेवाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए भी इफ्तार और सेहरी की व्यवस्था की गयी है. रोजेदारों को इफ्तार और सेहरी के लिए फल, शरबत आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इफ्तार और सेहरी के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद दूसरे प्रदेशों से आनेवाले प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों को उनके गृह जिलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. अस्पतालों, स्कूलों समेत अन्य जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं.
प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद प्रसाधन सामग्री (जैसे-बाल्टी, मग, आदि) समेत अन्य जरूरी चीजें दी जा रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने-पीने, चिकित्सा समेत अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है. इसके बावजूद कई जगहों से हंगामा और विरोध प्रदर्शन की खबरें भी सामने आयीं. अब बिहार के क्वारेंटाइन सेंटरों में कोरोना वायरस के खिलाफ ‘जंग’ लड़ने के लिए योग सिखाया जा रहा है.
Also Read: बिहार विधान परिषद के उपसभापति सहित 17 सदस्यों का कार्यकाल पूरा, मई माह में ही रिक्त हो जायेंगी कुल 29 सीटेंकोरोना के खिलाफ जंग में दूसरे प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में योग सिखाया जा रहा है. इससे प्रवासी मजदूर स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकेंगे. साथ ही उनका समय भी व्यतीत होगा. योग करनेवाले मजदूरों का भी कहना है कि योग से उन्हें फायदा महसूस हो रहा है. शरीर में स्फूर्ति का अहसास हो रहा है. बिहार के गया, जमुई, नालंदा, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य कई जिलों में योग सिखाया जा रहा है.
वैशाली के Quarantine शिविरों में,न केवल भोजन और रहने की व्यवस्था की जाती है, बल्कि उन्हें स्वस्थ और खुश रखने के लिए सुबह का व्यायाम भी करवाया जाता है। @dm_vaishali #BiharFightsCorona #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/sDBi2ooOxl
— Sudhanshu Singh (@SudhanshuSME) May 6, 2020
रमजान के महीने में रोजा रखनेवाले लोगों के लिए सूबे के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अलग से व्यवस्था की गयी है. रोजेदारों के लिए जिला प्रशासन की ओर से इफ्तार और सेहरी की भी व्यवस्था की गयी है. रोजेदारों को फल, शरबत के साथ-साथ अन्य जरूरी चीजें भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. साथ ही इफ्तार और सेहरी के लिए रोजेदारों को बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.