26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी, जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक मिले कागजात

छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के पटना के अलावा छपरा स्थित दफ्तर और आवास की तलाशी ली जा रही है. छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले है.

बिहार के छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ के तीन ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है. विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की है. अभी छापेमारी कार्रवाई जारी है. छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के पटना के अलावा छपरा स्थित दफ्तर और आवास की तलाशी ली जा रही है. छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले है, इसके साथ ही बैंक के कई कागजात और लॉकर की बात सामने आ रही है.

आरोप है कि भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर ने आय से अधिक संपत्ति बनायी है. हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगा. आरोप यह भी है कि यह जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ पैसे के बल पर ही अपनी पत्नी को मुखिया बना दिया. विजिलेंस के डीएसपी ने बताया कि तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है.

बता दें कि विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (डीएएसओ) नवीन कुमार के यहां छापेमारी की. उनके बेगूसराय और समस्तीपुर में मौजूद सभी ठिकानों पर एक साथ तलाशी की गयी, जो देर शाम तक चलती रही. इस दौरान कोलकाता, बेगूसराय और समस्तीपुर में उनके करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. छह से अधिक बैंक खातों में 40 लाख रुपये जमा, फिक्स डिपॉजिट में लाखों के निवेश के कागजात और 50 लाख रुपये के सोने के जेवर खरीदने की रसीद भी मिली है.

अब तक की जांच में उनके वैध स्रोतों से दो करोड़ 17 लाख 34 हजार रुपये की अवैध संपत्ति मिल चुकी है, जो उनकी आय से करीब 10 गुनी से अधिक है. डीएएसओ के बेगूसराय स्थित विश्वनाथ नगर पार्क रोड में मौजूद चार मंजिला आलीशान घर में चार लग्जरी फ्लैटों को बनाने और साज-सज्जा में करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. यहां से करीब एक लाख रुपये ही कैश और करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर मिले हैं, लेकिन अचल संपत्ति एवं अन्य में निवेश के कागजात बड़ी संख्या में मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें