21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: रेलवे ने आज कई ट्रेनों को किया कैंसिल, 30 मार्च तक ये ट्रेनें हुई रद्द, जानें पूरी सूची

Indian Railway: कोयंबटूर-सलेम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, गौर एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस कुछ ऐसी ट्रेनें 11 मार्च को पूरी तरह से रद्द रहेंगी. वहीं 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन अपने पुराने रूट के बजाए नए रास्ते से जाएंगी.

Indian Railway: ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन (Indara-Kidiharapur Station) के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. इसे देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के वाराणसी मंडल ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. इसको लेकर 11 से 30 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने कानून व्यवस्था, मौसम, रखरखाव और परिचालन सहित विभिन्न कारणों से शनिवार को प्रस्थान करने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल, रेलवे हर हफ्ते, बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा चिंताओं के लिए इंजीनियरिंग कार्य करता है.

इन ट्रेनों के टाइमिंग और रूटों मे किया गया बदलाव

12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन अपने पुराने रूट के बजाय लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते से जाएंगी. वहीं, 13, 20 और 27 को मार्च को दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन अपने पुराने रास्ते के बाद छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी. छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 29 मार्च को छपरा से 90 मिनट की देरी से चलेगी. वहीं, 11, 13, 15, 18, 20, 22 और 27 मार्च को अमृतसर से ट्रेन 70 मिनट की देरी से चलेगी. इसके साथ ही कई ट्रेनों की दूरियां भी कम कर दी गई है. लखनऊ जंक्शन से 21 से 29 मार्च तक चलने वाली ट्रेन लखनऊ जंक्शन से वाराणसी सिटी तक चलने वाली ट्रेन गोरखपुर तक ही जाएगी. इसके अलावा, वाराणसी से 22 से 30 मार्च तक चलने वाली वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस भी गोरखपुर तक ही चलेंगी. वहीं कोयंबटूर-सलेम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, गौर एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस कुछ ऐसी ट्रेनें शनिवार यानी 11 मार्च को पूरी तरह से रद्द रहेंगी.

ये लोकल ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

अप ट्रेनें: 31613 (रानाघाट), 41313 (नैहाटी), 31471 (नैहाटी), 31415 (नैहाटी), 31319 (कल्याणी सीमंता), 31323 (कल्याणी सीमंता), 31827 (कृष्णानगर), 31423 (नैहाटी), 31425 (नैहाटी), 31525 (शांतिपुर), 31331 (कल्याणी सीमंता), 31333 (कल्याणी सीमंता), 31601 (राणाघाट), 31437 (नैहाटी), 31439 (नैहाटी), 31337 (कल्याणी सीमंता), 31339 (कल्याणी सीमंता), 31537 (शांतिपुर), 31443 (नैहाटी), 31813 (कृष्णानगर), 31151 (वर्धमान), 31111 (कटवा), 37521 (बंदेल), 37541 (बंडेल), 37555 (बंडेल).

डाउन लोकल ट्रेन:

31416 (नैहाटी), 31602 (राणाघाट), 31418 (नैहाटी), 31420 (नैहाटी), 31320 (कल्याणी सीमंता), 31322 (कल्याणी सीमंता), 31824 (कृष्णानगर), 31432 (नैहाटी), 31434 (नैहाटी) , 31528 (शांतिपुर), 31330 (कल्याणी सीमंता), 31332 (कल्याणी सीमंता), 31634 (रानाघाट), 31440 (नैहाटी), 31444 (नैहाटी), 31336 (कल्याणी सीमंता, 31538 (शांतिपुर), 31338 (कल्याणी सीमंता), 31450 (नैहाटी), 31802 (कृष्णानगर), 31152 (बर्धमान), 31112 (कटवा), 37522 (बंदेल), 37542 (बंडेल), 37556 (बंडेल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें