14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: छठ पर बिहार को मिली वंदेभारत व राजधानी ट्रेनों की सौगात, बुकिंग शुरू होते ही सीटें हुई फुल

Indian Railways पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चला रही है.

दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर चल रही है.देश के कोने कोने में रहने वाले बिहार के लोग इस महापर्व में अपने घर लौटने लगे हैं. ट्रेनों में सीटों की कमी के कारण बिहार के बाहर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए रेलवे की ओर से सैंकड़ों फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए रेलवे राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दे दी. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चला रही है.लेकिन दीपावली व छठ में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली से पटना तक चलायी जा रही वंदे भारत व राजधानी एक्सप्रेस में भी वेटिंग शुरू हो गयी है.

मंगलवार को आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होते ही 11 नवंबर को ट्रेन नंबर 02250 नयी दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस में 121 और 02252 नयी दिल्ली-पटना वंदेभारत फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के चेयरकार में 125 व एक्जक्यूटिव क्लास में 35 वेटिंग लग गयी है. 11 नवंबर को दिल्ली से पटना जंक्शन आने वाली इन दोनों ट्रेनों की सीटें फुल हो गयी हैं. जानकारों की मानें, तो जैसे ही इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू हुई, धड़ाधड़ सीटें फुल हो गयीं. जबकि एक दिन पहले ही रेलवे ने छठ में इन दोनों स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. हालांकि वंदेभारत में 14 नवंबर को 262, 16 नवंबर को 139 सीटें सीसी कार में खाली हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव: कांग्रेस बिहार में औसतन 2 सीटें जीतती रही है, जानें पिछले 8 वर्षों में कितनी सीटें जीती है
दिल्लीसे पटना के लिए चलेंगी ये ट्रेन

रेलवे के शेड्यूल के अनुसार ट्रेन नंबर 02252 नयी दिल्ली पटना वंदेभारत स्पेशल ट्रेन नयी दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवंबर को सुबह 7:25 बजे खुलकर उसी दिन रात सात बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. 12 घंटे में ट्रेन दिल्ली से पटना आयेगी. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. इसी तरह ट्रेन नंबर 02250 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवंबर को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2.13 बजे प्रयागराज एवं 4.30 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जं, 05:45 बजे बक्सर व 06.35 बजे आरा रुकते हुए 7:30 बजे पटना जं पहुंचेगी.

छठ पूजा में घर आने के लिए छह पूजा स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं सीटें

दीपावली व छठ महापर्व के अवसर पर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गयी है. इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त सीट उपलब्ध है. सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले यात्रियों के लिए सीट की उपलब्धता के संदर्भ में सूचना जारी की गयी है. जिसके तहत देश के अलग-अलग शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लिये 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें ट्रेन संख्या- 05271 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 3 नवंबर ,10 नवंबर, 17 नवंबर, 1 दिसंबर व 8 दिसंबर 2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी व सेकंड एसी में यशवंतपुर जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं. इसी तरह 05272 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 27 नवंबर, 04 दिसंबर व 11 दिसंबर2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी व सेकंड एसी में मुजफ्फरपुर आने के लिए सीट की उपलब्धता है. 05215 बरौनी- यशवंतपुर पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 11 नवंबर ,18 नवंबर एवं 09 दिसंबर 2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में यशवंतपुर जाने के लिए सीट है.

पूजा स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं सीटें

05216 यशवंतपुर- बरौनी पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 28 नवंबर , 05 दिसंबर एवं 12 दिसंबर 2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी व सेकंड एसी में बरौनी आने के लिए सीट, 05283 मुजफ्फरपुर – आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 11 नवंबर ,15 नवंबर एवं 18 नवंबर 2023 को थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट, 05284 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 19 नवंबर 2023 को थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में मुजफ्फरपुर आने के लिए सीट, 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ( बछवारा, शाहपुर पटोरी एवं हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 3 नवंबर, 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर एवं 1 दिसंबर को थर्ड एसी एवं एसी चेयर कार में जम्मूतवी जाने के लिए सीट, 04646 जम्मूतवी- बरौनी पूजा स्पेशल ( बछवारा, शाहपुर पटोरी एवं हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 23 नवंबर को एसी चेयर कार एवं 30 नवंबर को थर्ड एसी में बरौनी आने के लिए सीट, 04061 बरौनी- दिल्ली पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 6 नवंबर,13 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में दिल्ली जाने के लिए सीट, 04062 दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 19 नवंबर एवं 26 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में बरौनी आने के लिए सीट, 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 07 नवंबर, 10नवंबर, 14नवंबर, 17 नवंबर, 21 नवंबर, 24 नवंबर, 28 नवंबर एवं 1 दिसंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट, 01676 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 20 नवंबर,23 नवंबर, 27 नवंबर एवं 30 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिये सीट उपलब्ध है.

पूजा स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन संख्या-04060 आनंद विहार टर्मिनल से 10:30 बजे खुलेगी और 07.11.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 15:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. एलटीटी-समस्तीपुर एसी साप्ताहिक (ट्रेन नंबर 01043/01044) लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 12:15 बजे खुलेगी और अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01044 समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23:20 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 07:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक छठ पूजा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05557/05558) ट्रेन संख्या 05557 जयनगर से 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को 6 बजे खुलेगी और बुधवार को 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05558 आनंद विहार टर्मिनल से 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को 07:30 बजे खुलेगी. आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 0401664/01663) ट्रेन नंबर 01662 आनंद विहार टर्मिनल से 16.10.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को 11:10 बजे खुलेगी जो 11:20 बजे सहरसा पहुंचती है. ट्रेन नंबर 01661 सहरसा से 17.10.2023 से 28.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को 14:30 बजे खुलेगी और 13:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें