Bihar Weather Forecast: बिहार के विभिन्न भागों में हो रही बारिश से प्रदेश का उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. दक्षिण बिहार में उच्चतम तापमान तीन से आठ डिग्री नीचे है. प्रदेश में अब तक प्री मॉनसून बारिश सामान्य से 45 फीसदी अधिक 29.9 मिलीमीटर दर्ज की गयी है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक बिहार में प्री मॉनसूनी बारिश 19.3 मिलीमीटर हुआ करती है. शनिवार की रात से रविवार की अपराह्न तक औरंगाबाद, गया, भभुआ, पूर्णिया, नालंदा, जमुई, सासाराम और बक्सर आदि जिलों में बारिश दर्ज की गयी है.
आइएमडी ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश में हो रही छिटपुट बारिश की वजह से बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन है. बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने के आसार हैं. प्रदेश के एक दो स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका है.
पटना का तापमान रविवार को हाल के दिनों की अपेक्षा ठंडा रहा. शुक्रवार की बारिश के बाद से जिले का तापमान करीब आठ डिग्री तक लुढ़का है. इससे गर्मी और लू से बड़ी राहत मिली है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया था. इसका न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा है. अधिकतम तापमान जहां सामान्य से दो डिग्री कम वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा है.
Also Read: Facebook पर अपलोड हुआ एक वीडियो, और ट्रोल होने लगी बिहार पुलिस, जानें फिर क्या हुआ…
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक सोमवार को भी जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 24 और 25 अप्रैल को पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री रहने का अनुमान है. 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस हो जायेगा. इस दिन न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.