20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में लोगों के पेशाब की वजह से सड़ गया पुल, लोगों ने अपने सफाई में बताएं अजीबो-गरीब कारण

राजेन्द्र नगर से कंकड़बाग जाने वाले इस पुल को लोगों ने पेशाब करने का अड्डा बना दिया है. अकसर यहां से गुजरने वाले लोग इस पुल पर पेशाब करते रहते हैं. लोग कहीं से भी आ रहे हो लेकिन इस पुल से गुजरते वक्त वो पुल के नीचे ही पेशाब करते हैं.

खुले में पेशाब करने से गंदगी तो फैलती ही है लेकिन पटना में कुछ ऐसा हो गया जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे. दरअसल पटना के राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर बने पुल का एक हिस्सा लोगों के पेशाब करने की वजह से सड़ गया है. यहां लोगों द्वारा अकसर पेशाब किए जाने की वजह से पुल पर लगा लोहे का एक हिस्सा बुरी तरह से खराब हो गया है.

पुल का एक हिस्सा बुड़ी तरह से सड़ गया

राजेन्द्र नगर से कंकड़बाग जाने वाले इस पुल को लोगों ने पेशाब करने का अड्डा बना दिया है. अकसर यहां से गुजरने वाले लोग इस पुल पर पेशाब करते रहते हैं. लोग कहीं से भी आ रहे हो लेकिन इस पुल से गुजरते वक्त वो पुल के नीचे ही पेशाब करते हैं. इसी कारण से पुल के लोहे का एक हिस्सा बुड़ी तरह से सड़ गया है.

लोगों ने पुल को बनाया “टॉयलेट पॉइंट”

स्थानीय लोगों का कहना है की लोगों ने इस जगह को टॉयलेट पॉइंट बना दिया है और आते जाते पेशाब करते रहते है. इस कारण से यहां से गुजरने वाले अन्य लोगों को भी बदबू से बड़ी परेशानी होती है. वहीं टॉयलेट करने वाले लोग पेशाब करने के अजीब बहाने बनाते हैं. किसी का कहना है की बहुत देर से पेशाब रोके हुआ था इसलिए करने को मजबूर हो गया. कुछ लोगों ने कई अन्य बहाने बनाए तो कुछ लोगों ने अपनी गलती भी मानी और और दुबारा ऐसा नहीं करने की बात कही.

Also Read: पटना हाई कोर्ट में पुलिस थानों को डिजिटल बनाने को लेकर हुई सुनवाई, एडीजी को उपस्थित रहने का दिया निर्देश
टॉयलेट करते पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना

पुल पर साफ शब्दों में लिखा है की ‘इस जगह टॉयलेट करते पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना देना होगा.’ हालांकि, इसे गंभीरता से लागू नहीं किया गया है. लोगों का कहना है की इसके लिए गंभीर नियम बना कर उसे सख्ती से पालन करवाने की जरूरत है. जिस तरह से अन्य कानून का सख्ती से पालन कराया जाता है ठीक उसी तरह इसका भी पालन कराने की जरूरत है. टॉयलेट के एसिड की वजह से पुल में लगा लोहे का एक हिस्सा बुरी तरह सड़ गया जिसे अब रेलवे निकालकर ठीक करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें