राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने मीसा भारती और डॉ फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया है. दोनों आज शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे हैं. लंबे अरसे के बाद लालू प्रसाद यादव भी विधानसभा पहुंचे हैं. दोनों के नामांकन के लिए पूरा लालू परिवार साथ विधानसभा पहुंचे. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव इस दौरान लालू प्रसाद के साथ रहे.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को एक बार फिर राज्यसभा का टिकट दिया है. वहीं, पार्टी ने अपनी दूसरी सीट पर मधुबनी जिले के पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने विधानसभा पहुंचे.
मीसा भारती अभी राज्यसभा की सदस्य हैं. उनका कार्यकाल सात जुलाई को पूरा हो रहा है. लालू यादव ने मीसा भारती को फिर एकबार राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. मीसा भारती लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा के रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था. वहीं दूसरे उम्मीदवार के लिए इस बार डॉ फैयाज अहमद का चयन किया गया.
Also Read: राज्यसभा चुनाव 2022: मीसा भारती व फैयाज अहमद RJD की तरफ से मैदान में, लालू यादव ने बनाया प्रत्याशी!
डॉ फैयाज अहमद 2020 में बिस्फी सीट से राजद के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव हार गये थे. डॉ फैयाज राजद के करोड़पति उम्मीदवारों में से एक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने चुनाव शपथपत्र में 2.71 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति घोषित की थी.
बता दें कि बिहार में पांच सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव में विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा और राजद को दो-दो और जदयू को एक सीट मिल सकती है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंचे जिसके बाद इन उम्मीदवारों का नामांकन कराया गया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan