किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को नेपाली नगर का दौरा किया और जिला प्रशासन की ओर से तोड़े गये मकान मालिकों से मिले. टिकैत ने कहा कि बिना मुआवजा किसानों का जमीन अधिग्रहण करना पूरी तरह से अवैध है. सरकार पहले किसानों को वर्तमान दर पर मुआवजा का भुगतान करें इसके बाद जमीन अधिग्रहण की बात हो. पूर्व मुखिया चंद्रवंशी सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन पर अधिग्रहण का दावा कर रही है , लेकिन अब तक किसी भी किसान को एक रुपये का भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में आवास बोर्ड का जमीन अधिग्रहण का दावा पूरी तरह से अवैध है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आवास बोर्ड भी बिना मुआवजा का जमीन पर कब्जा करना चाहता है. टिकैत को किसानों ने कहा कि दीघा की जमीन आवासीय परिसर के लिए की गयी थी, लेकिन आवास बोर्ड द्वारा यह जमीन एसएसबी, सीआरपीएफ, सीबीएसइ एवं राजीव नगर थाना सहित कई एजेंसियों को बांट दी गयी, लेकिन उसका भी भुगतान आज तक ले आवास बोर्ड ने किसी को नहीं किया. मौके पर पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, समाजसेवी दिनेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
किसान नेता राकेश टिकैत आज तख्तश्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे जहां उन्होंने गुरु घर में मत्था टेका और आशीष प्राप्त किया. वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सरोपा देकर गुरु घर से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन कराया. इस दौरान उन्होंने कहा की देश में बहुत बड़ी साजिश चल रही है जिसके लिए आंदोलन करने की जरूरत है. आज जिस तरह से खाने-पीने के सामानों पर 5% जीएसटी लगाकर मध्यम वर्गीय परिवार एवं आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है. इससे बड़े-बड़े पूंजीपतियों को बढ़ावा मिलेगा.
Also Read: बिहार में लंबे इंतजार बाद हुई बारिश से सावन बना मनभावन, गर्मी से मिली राहत
राकेश टिकैत ने यह भी कहा की सरकार किसानों को बेहतर सुविधा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा की किसान मेरे लिए भगवान हैं और अगर उन्होंने पलायन किया तो डबल इंजन की सरकार के खिलाफ पटना को नई दिल्ली बना दूंगा. उन्होंने कहा की मंडी की कोई भी जमीन नहीं बिकेगी क्योंकि यह जमीन किसान की है.