10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive रामनवमी 2022 के दिन पटना महावीर मंदिर में दिखेगा अनोखा नजारा, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Ramnavami 2022: पटना हनुमान मंदिर के ऊपर व आस-पास रामनवमी के दिन प्राइवेट हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की तैयारी है. रामनवमी को लेकर शुक्रवार को पटना डीएम-एसएसपी समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं.

रामवनमी 2022 को लेकर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार रामनवमी के दिन मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. प्राइवेट हेलिकॉप्टर के जरिये करीब आधे घंटे तक मंदिर के ऊपर व परिसर के आस-पास पुष्पवर्षा की जाएगी. मंदिर में दर्शन को लेकर भक्तों की इस दिन भीड़ उमड़ती है. उनके ऊपर भी फूलों की बरसात की जाएगी. कोरोना के चलते पिछले 2 साल से रामनवमी समारोह धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा था. इस बार मंदिर प्रबंधन धूमधाम से रामनवमी समारोह मनाने का फैसला लिया है. इसकी तैयारी चल रही है.

इसको लेकर आज राजधानी के हनुमान मंदिर परिसर में बैठक की गई. बैठक में पटना डीएम, पटना एसएसपी, नगर निगमायुक्त, व्यवसायी संघ के लोग और आचार्य किशोर कुणाल मौजूद थे. बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने बताया रामनवमी समारोह को लेकर मंदिर प्रबंधन और प्रशासनिक लोगों बैठक की गई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा पर चर्चा की गई. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से प्रसाद वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए भी प्रशासन की ओर से विषेष व्यवस्था की गई है.

बताते चलें कि राजधानी पटना के सुप्रसिद्ध महावीर मंदिर में हर साल बेहद ही धूम-धाम से विधि-विधान के साथ महावीर व श्रीराम समेत सभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है. रामनवमी के दिन सभी देवी-देवताओं को नये वस्त्र धारण कराए जाते हैं. महावीर मंदिर में तीनों जगहों पर ध्वज भी बदले जाते हैं. मुख्य पूजा सामने प्रांगण में स्थित ध्वज के पास की जाती है. भक्त इस दिन ध्वजारोहण की रसीद कटाते हैं.

Also Read: Bihar Train News: वैशाली व संपर्क क्रांति समेत 31 जोड़ी ट्रेनों में अब नये कोच, बढ़ जाएगी सीटों की संख्या

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें