20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब 30 दिनों के भीतर बन जायेगा राशन कार्ड, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें प्रोसेस

Bihar News: बिहार में गरीब परिवारों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब बिहार में 30 दिनों के भीतर ही राशन कार्ड बन जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार ने तीस दिनों में कार्ड बन जाने की व्यवस्था की है.

बिहार में नये राशन कार्ड बनना शुरू हो गया है. इसके लिए आनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. सरकार ने तीस दिनों में कार्ड बन जाने की व्यवस्था की है. खाद्य उपभोक्ता विभाग ने अधिसूचना जारी की है. राज्य में मार्च 2020 से फरवरी 2022 तक 46.60 लाख नये राशन कार्ड बनाये गये हैं. सर्वाधिक राशन कार्ड अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक बनाये गये थे.

7.15 करोड़ लोगों के आधार कार्ड का हो चुका संग्रह

यह कोविड का दौर था, जब दूसरे प्रांतों से लोग अपने घर बिहार वापस आये थे. इस तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभान्वित होने वाले कुल वास्तविक परिवारों की संख्या 1.82 करोड़ से अधिक हो गयी है. लाभान्वित लोगों की संख्या 8.84 करोड़ हैं. विशेष तथ्य यह है कि इनमें से 7.15 करोड़ लोगों के आधार कार्ड का संग्रह हो चुका है.

अक्तूबर 2020 से अब तक 11.23 लाख राशन कार्ड बनाये गये

शेष लोगों के आधार कार्ड उपलब्ध कराने के प्रभावी निर्देश जारी हो चुके हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अक्तूबर 2020 से फरवरी 2022 तक 11.23 लाख राशन कार्ड बनाये गये हैं. इससे पहले अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक 23.38 लाख और उससे पहले मार्च 2020 तक 11.99 लाख राशन कार्ड बनाये गये थे.

राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया हुई शुरू

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नये राशन कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन लिये जाने के निर्देश दिये हैं. उल्लेखनीय है कि अभी राशन कार्ड उन्हीं जिलों में बनाये जा रहे हैं, जहां एमएलसी चुनाव हो चुके हैं. शेष जिलों में आचार संहिता के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Also Read: Bihar News: बेतिया में आपराधिक छवि वाले सरपंच पर जानलेवा हमला, गोली मारकार भागे अपराधी
राशन कार्ड के लिए दस्तावेज

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

  • आधार कार्ड

  • पत्र व्यवहार का पता

  • आय प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.

  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना है. जैसे- आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि.

  • आवेदन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी भरें.

  • फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित दस्तावेज लगाना होगा. जैसे – फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि.

  • आवेदन फॉर्म और दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद इसे लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र या CSC सेंटर में जाना होगा.

  • जन सेवा केंद्र में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. आवेदन करने के बाद आपको पावती ले लें.

  • आवेदन और दस्तावेज की जांच उपरांत खाद्य विभाग 30 दिनों के भीतर आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें