केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. देर शाम करीब 1 घंटे तक की इस मुलाकात के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री आवास पर यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. यह मुलाकात उस समय हुई है जब राज्यसभा चुनाव में आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी को लेकर संशय बना हुआ है.
आरसीपी सिंह इन दिनों पटना में हैं. गुरुवार को सीएम से मुलाकात के पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी को फैसला करना है कि उन्होंने जदयू के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान और संगठन विस्तार के लिए काम किया. पार्टी को कैसे बूथ स्तर पर पहुंचाया जाये, इसके लिए पूरी लगन से काम किया.
आरसीपी सिंह ने यह बातें अपने पटना आवास में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहीं. उनसे निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने भी मुलाकात की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महेश्वर सिंह जदयू के पुराने और जुझारू नेता रहे हैं.
Also Read: लंदन से लौटते ही तेजस्वी यादव ने CBI रेड को लेकर बोला हमला, JDU संग सरकार बनाने की बात पर ये कहा…
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा कि पार्टी के संगठन महासचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बिहार का दौरा कर कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल हुआ. अब जदयू कैडर बेस पार्टी बनकर अन्य दलों से मजबूत स्थिति में है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि दल के कार्यकर्ता अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर पार्टी के विकास में जुटें और सरकार के कार्यों को जनता तक पुहंचाएं. उन्होंने कहा कि दल में कार्यकर्ताओं के सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे और इसके लिए हर समय प्रयास करेंगे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan