12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में घर बनाना हुआ सस्ता, सरिया और सीमेंट की कीमतों में आई गिरावट, जानें रेट

कारोबारियों की मानें, तो मार्च के बाद कीमत में इजाफा हो सकता है. कारोबारियों ने बताया कि पिछले माह तक गैर ब्रांडेड सरिया की कीमत 6500 रुपये प्रति क्विंटल थी जो अब 6000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर बिक रहा है.

पटना. बिहार में मकान बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. पिछले तीन सप्ताह में सरिया की कीमत में 500 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है. जबकि सीमेंट की कीमत में भी कमी दर्ज की गयी है. सीमेंट 10 रुपये प्रति बोरी सस्ता हुआ है. ऐसे में अब जो लोग अपना मकान बना रहे हैं उन्हें निर्माण के खर्च में कुछ बचत हो जाएगी.

मार्च के बाद कीमतों में हो सकता है इजाफा

कारोबारियों की मानें, तो मार्च के बाद कीमत में इजाफा हो सकता है. कारोबारियों ने बताया कि पिछले माह तक गैर ब्रांडेड सरिया की कीमत 6500 रुपये प्रति क्विंटल थी जो अब 6000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर बिक रहा है. जबकि ब्रांडेड सरिया की कीमत 7000 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 6500 रुपये तक हो गयी है. उन्होंने बताया कि जुलाई के बाद फिर कीमत गिर सकती है.

सीमेंट की कीमत में भी गिरावट

दूसरी ओर सीमेंट की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गयी है, जो राहत वाली बात है. सीमेंट की कीमत 10 रुपये प्रति बोरी कम हुई है. जो सीमेंट दो सप्ताह पहले 350 रुपये प्रति बोरी मिल रहा था. अब वह सीमेंट 340 रुपये प्रति बोरी बिक रहा है. कारोबारियों की मानें, तो मार्च के अंत में भवन निर्माण ठहर-सा जाता है. खासकर सरकारी प्रोजेक्ट का काम. इसके कारण मांग कम हो जाती है और कंपनी सीमेंट की कीमत में कटौती कर देती है.

Also Read: होली के बाद काम पर लौटने का सफर हुआ मुश्किल, टॉयलेट में बैठकर बिहार से दिल्ली और मुंबई जा रहे यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें