पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 के आधार पर राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित 165 अभ्यर्थियों को पटना जिला आवंटित किया गया है. अभ्यर्थियों के कागजात की जांच के बाद, सत्यापन के लिए उपस्थित 153 अभ्यर्थियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
इन सभी नियुक्त किए गए राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति अस्थायी होगी. भविष्य में किसी समय यदि यह पाया जायेगा कि अभ्यर्थी द्वारा धोखाधड़ी या जालसाजी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की गयी है, तो नियुक्ति रद्द करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी और उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा भी चलाया जायेगा.
सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी नियुक्ति पत्र निर्गत होने की तिथि से सात दिनों के अंदर समाहरणालय स्थित जिला स्थापना शाखा में जरूरी कागजात-प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ योगदान सुनिश्चित करेंगे. उन्हें योगदान के समय अभ्यर्थियों को सिविल सर्जन द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा. योगदान के समय अभ्यर्थियों को दहेज नहीं लेने एवं देने संबंधी घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.
Also Read: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जिले में सूखे का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी नियुक्ति पत्र मिलने के सात दिनों के अंदर पटना के जिला स्थापना शाखा में अपने प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ अपना योगदान समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.
-
योगदान के समय अभ्यर्थियों को असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा.
-
योगदान के समय अभ्यर्थियों को दहेज नहीं लेने एवं देने संबंधी घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.
-
योगदान के समय अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र मूल में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.
-
योगदान के समय अभ्यर्थियों को नशामुक्ति से संबंधित शपथ पत्र मूल में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.
-
योगदान के समय अभ्यर्थियों को पूर्व में नियोजित/पदस्थापित कार्यालय से अनापति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.
-
योगदान के समय अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत आचरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.