22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दिसंबर में जारी होगा संशोधित विंटर शेड्यूल, स्थगित होंगी सुबह 10 बजे से पहले आने वाले विमान

Bihar News फ्लाइटों के स्थगित होने के बाद इनकी संख्या घट कर 43 जोड़ी रह जाने की संभावना है. संशोधित विंटर शेडयूल अगले माह की शुरुआत से लागू होगा. हालांकि विमानों को 15 दिसंबर के आसपास स्थगित किया जायेगा.

पटना . अगले महीने पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन का संशोधित विंटर शेड्यूल जारी होगा. इसमें धुंध की वजह से लगभग एक दर्जन फ्लाइटें स्थगित होंगी. सूत्रों की मानें तो इनमें आधा दर्जन फ्लाइटें इंडिगो एयरलाइंस की होगी जबकि बाकी आधा दर्जन फ्लाइटों में गोएयर और स्पाइसजेट की क्रमश तीन और दो फ्लाइटें शामिल होंगी.

एयर इंडिया के भी एक फ्लाइट के रद्द रहने की संभावना है. वर्तमान में पटना से 55 जोड़ी फ्लाइटें परिचालित हो रही हैं. फ्लाइटों के स्थगित होने के बाद इनकी संख्या घट कर 43 जोड़ी रह जाने की संभावना है. संशोधित विंटर शेडयूल अगले माह की शुरुआत से लागू होगा. हालांकि विमानों को 15 दिसंबर के आसपास स्थगित किया जायेगा.

सुबह 10 बजे से पहले या रात आठ बजे के बाद आने वाले अधिकतर विमान रद्द रहेंगे. इसकी वजह उन दिनों पड़ने वाला घना धुंध वजह है. इसके कारण दृश्यता घट जाती है जिसके कारण विमानों की लैंडिंग में परेशानी होती है. अगले वर्ष फरवरी में धुंध के पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही इनके फिर से चलने की संभावना है.

Also Read: Bihar News: छठ की छुट्टी के बाद अपने काम पर लौटने की लगी होड़, रिकॉर्ड 9600 से अधिक विमान यात्री पटना से उड़े

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें