14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रिवर क्रूज से घूमिए पटना और भागलपुर के गंगा घाट, शादी-पार्टी के लिए भी करा सकेंगे बुकिंग

बिहार के पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच पटना और भागलपुर में जलयान के परिचालन को लेकर समझौता हुआ है. दोनों जलयान राज्य में क्रूज पर्यटकीय सुविधाओं के लिहाज से आकर्षण के नए केंद्र होंगे. इसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

Cruise Ship: बिहार में गंगा नदी में रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी में पर्यटन विभाग जुटा हुआ है. इसके लिये भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) और पर्यटन विभाग के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है. जिसके तहत 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले रो पैक्स वैसेल नाम के दो जलयान पटना और भागलपुर में चलेगी. दोनों जलयान राज्य में क्रूज पर्यटकीय सुविधाओं के लिहाज से आकर्षण के नए केंद्र होंगे. पर्यटन निदेशालय सभागार में हुए एक कार्यक्रम में इस एमओयू पर पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक के एल रजक ने हस्ताक्षर किया.

इन घाटों के बीच संचालित होगा जलयान

एमओयू के अनुसार इस जलयान (रो पैक्स वैसेल) पर पर्यटक परिभ्रमण, मांगलिक कार्यक्रमों और सामाजिक समारोह के साथ अन्य मीटिंग्स आदि के भी आयोजन किये जा सकेंगे. पटना में जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच पहला और दूसरा जलयान भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला के डॉल्फिन सेंचुरी के बीच संचालित होगा.

15 किमी की रफ्तार से चलेगा जहाज

पटना और भागलपुर में प्रत्येक 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले कुल दो जलयान (रो पैक्स वैसेल) का परिचालन किया जाएगा. यह जलयान करीब 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा. इस जलयान से सैर करते हुए पर्यटक कई पर्यटन स्थलों को भी देख सकेंगे. जैसे पटना के कंगन घाट से होते हुए पर्यटक श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा दर्शन के लिए जा सकेंगे. वहीं भागलपुर में पर्यटक गंगा घाटों की सिर करते हुए डॉल्फिन सेंचुरी का भी भ्रमण कर सकेंगे.

दो सप्ताह के भीतर रो-पैक्स वैसेल, पटना और भागलपुर पहुंच जाएंगे

आइडब्ल्यूएआइ के निदेशक ने बताया कि एमओयू के दो सप्ताह के भीतर पटना और भागलपुर में रो-पैक्स वैसेल पहुंच जाएंगे. इसके बाद इसका संचालन शुुरु किया जा सकेगा.बीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि दोनों क्रूज के संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है. सभी औपचारिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करके पर्यटन के दृष्टिकोण से क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

Also Read: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी घुसपैठ, छह महीने में बिहार में 12 देशों के 41 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

जलयान की पार्किंग के लिये 45000 वर्गफीट भूखण्ड उपलब्ध कराया गया

रो पैक्स वैसेल की पार्किंग के लिए पटना के जर्नादन घाट, दीघा, पटना के समीप (जेपी सेतु के पश्चिम) स्थित खाली भूखण्ड एवं कंगन घाट, पटना सिटी में नवनिर्मित मेरिन ड्राईव ओवर ब्रिज पीलर संख्या 195 से 200 के बीच पटना जिला प्रशासन के द्वारा कुल 45000 वर्गफीट भूखण्ड उपलब्ध कराया गया है. वहीं, भागलपुर में नमामि गंगे घाट, सुल्तानगंज के पूर्व दिशा में अवस्थित भूखण्ड चिह्नित किया गया है, जिसका रकवा 103.03 डीसमिल अर्थात 0. 4132 हेक्टेयर है. जलयान के संचालन से पूर्व घाट के समीप स्थायी रैंप, जेट्टी, सीढ़ी, घाट के निर्माण आदि का कार्य पर्यटन निगम के द्वारा संपन्न करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें