15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25वां स्थापना दिवस: लंबे अरसे बाद आज फिर गूंजेगी लालू यादव की आवाज, राजद मनाएगी रजत जयंती समारोह

राजद आज अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष विचार गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की दम पर पार्टी इतनी सफल और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. राजद प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को आयोजित किये जा रहे राजद के रजत जयंती समारोह को पार्टी के नेता लालू प्रसाद संबोधित करेंगे. इससे पहले दिल्ली से ही वे इस समारोह का वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे.

राजद आज अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इसकी पूर्व संध्या पर कल आयोजित विशेष विचार गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की दम पर पार्टी इतनी सफल और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. राजद प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को आयोजित किये जा रहे राजद के रजत जयंती समारोह को पार्टी के नेता लालू प्रसाद संबोधित करेंगे. इससे पहले दिल्ली से ही वे इस समारोह का वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस दौरान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने लोगों को एक अरसे बाद संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग प्रार्थना करें कि वे जल्दी पूरी तरह ठीक होकर अपने लोगों के बीच आकर उनका मार्गदर्शन करें. कोविड प्रोटोकाल के तहत यह कार्यक्रम सुबह 11 से एक बजे के बीच आयोजित किया जायेगा.

समारोह की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद समाजवादी विचारधारा की विरासत संभाल रहा है. राजद हमेशा से गरीबों की ताकत बना है. लोग उस पर भरोसा करते हैं. यह भाईचारा बढ़ाने वाली पार्टी है, न कि बांटने वाली पार्टी.

Also Read: LJP Crisis: लोजपा में वर्चस्व बढ़ाने को आज चिराग व पारस दिखायेंगे दम, पटना के एयरपोर्ट रोड पर दिखेगा संग्राम

समारोह को राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता, श्याम रजक, कांति सिंह, वृशिण पटेल, तनवीर हसन, श्याम रजक, उर्मिला ठाकुर, मदन शर्मा, निराला यादव, भाई अरुण व विभिन्न प्रकोष्ठ के नेताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान शहनाज खातून और एस फातिमा को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी.

रजत जयंती स्थापना समारोह से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिवंगत नेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देंगे. यह श्रद्धांजलि राजद के प्रदेश कार्यालय में ठीक 10:50 बजे दी जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें