बिहार के नवगठित महागठबंधन सरकार के मंत्रियों को लेकर सांसद सुशील कुमार मोदी एवं अन्य भाजपा नेता लगातार बयान दे रहे हैं. इन्हीं बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि जिनके घर शीशे के हों वे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार द्वारा न्यायिक और कानूनी प्रक्रिया के कामों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप का कोई सवाल हीं नहीं है. लेकिन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर और अनर्गल बयानबाजी कर यदि सरकार की छवि को प्रभावित करने या सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की गई तो इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
राजद प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं से सवाल करते हुए पूछा की जिस संजय राठौड़ को टिक-टौक स्टार पूजा चौहान आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था वो आज भाजपा गठबंधन की एकनाथ सिंदे सरकार में मंत्री कैसे बन गये हैं. एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की महाराष्ट्र में अभी हाल में बनी भाजपा गठबंधन की सरकार में कुल 18 मंत्रियों में अब्दुल सत्तार सहित 15 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं यूपी विधानसभा में भी सबसे अधिक दागी विधायक भाजपा में हैं.
राजद प्रवक्ता ने कहा की शारदा घोटाला का मुख्य अभियुक्त मुकुल रॉय , दूर संचार घोटाला से जुड़े सुखराम , वाटर सप्लाई घोटाले से जुड़े हेमंत विशशर्मा , मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े नारायण राणे जैसे सैंकड़ों नाम भाजपा में शामिल हुए हैं. तो क्या यह भाजपा में शामिल होते ही पवित्र हो गए.
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा में साइड लाइन पर पहुंचे सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर अनर्गल बयानबाजी कर अपना टीआरपी ठीक करने में लगे हुए हैं. केवल झूठ बोलकर और जालसाजी कर दूसरों का चारित्रिक हनन करना इनका पुराना चरित्र रहा है. इनकी बातों को तो अब भाजपा नेता भी गंभीरता से नहीं लेते.
Also Read: Indian Railways : पूर्व मध्य रेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, अगस्त तक 10 हजार करोड़ का राजस्व
भाजपा नेता समझ रहे हैं कि नीतीश जी के कुशल नेतृत्व और तेजस्वी जी के दृढ़ इच्छा शक्ति की रफ़्तार से बिहार विकास के लक्षय को प्राप्त करेगा. साथ हीं साझी नेतृत्व और साझी रफ़्तार से विकास के मामले में बिहार देश का आइडियल राज्य बनेगा.
Also Read: Sarkari Naukri : बिहार सरकार कर रही नौकरी देने की तैयारी, जानें किस विभाग में है कितनी वैकेंसी
बता दें की राजद विधायक और नये कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था. लेकिन, कोर्ट में सरेंडर करने की जगह उन्होंने राजभवन के राजेंद्र मंडप में मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ले ली. इसके बाद से ही भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं.