बिहार में आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रह हैं. यहां अकसर सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से अपराधी लोगों से रुपये ठग ले रहे हैं. लेकिन इस बार बिहार के डिप्टी सीएम के नाम पर फ्रॉडगिरी का मामला सामने आया है. यह बात राजद के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर बताया गया है.
सोशल मीडिया पर राजद के आधिकारिक पेज से पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में डिप्टी सीएम से व्हाट्सप्प के माध्यम से जुड़ने के लिए तीन मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. ये मोबाइल नंबर है 9334302020, 9122999324, 9334302003. इसके साथ ही एक चेतावनी भी लिखी गई है. इसमें लिखा गया है कि इन तीन नंबरों के अलावा अपने आप को राष्ट्रीय जनता दल या डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का मोबाइल नंबर बताने वालों से बचे.
इस फेसबुक पोस्ट में यह भी बताया गया की अलग अलग नंबरों से दावा किया जा रहा है की वो डिप्टी डीएम तेजस्वी यादव का मोबाइल नंबर है. साथ ही लोगों को सावधान करते हुए लिखा गया की ऐसा दावा करने वाले लोगों से बचे क्योंकि यह आपकी सुरक्षा एवं निजता के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके जरिए ऑनलाइन फ्रॉड या अफवाह का भी लोगों को शिकार बनाया जा सकता है.
Also Read: Bhojpuri एक्ट्रेस जो इंटीमेट सीन्स देकर आई चर्चा में, जानें कौन हैं ये अभिनेत्रियांदरअसल आज कल सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ एक पोस्ट वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर पर गलत नंबर पोस्ट कर लोगों से जुड़ने की बात कही जा रही है. इसी पोस्ट के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह चेतावनी वाला पोस्ट गुरुवार को पोस्ट किया गया था.
तेजस्वी यादव और आरजेडी के नाम पर लोगों से फर्जी नंबर के जरिए जुड़ने को कहा जा रहा है. इसे लेकर आरजेडी सतर्क है लेकिन ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि तेजस्वी और आरजेडी के नाम पर कोई अफवाह फैलाई जा सकती है. इसे लेकर आरजेडी ने लोगो को सतर्क भी किया है.