Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों के अलावा अध्यात्मिक जीवन और पूजापाठ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है. वैसे तो तेज प्रताप (Tej Pratap) कृष्ण के भक्त है लेकिन उनकी आस्था सभी देवी-देवताओं में है. तेजप्रताप जब कृष्ण की भक्ति करते हैं तो पूरी तरह से कृष्ण बन जाते है. वहीं जब वे शिव की आराधना में जुटते हैं तो पूरी तरह से शिव का रुप धारण कर लेते हैं. हालांकि इस बार मामला उनका ड्रेस का नहीं है. इस बार उन्होंने योगा (Meditation) का महत्व बताया है.
अपने एक Instagram पोस्ट में शिव भक्त रूप में योग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो सफेद कमीज और जींस के साथ गले काला गमछा में हैं ओर वो ध्यानमग्न हैं. उन्होंने अपने इस इंस्टा वीडियो के साथ लिखा है- ध्यान की बहुत जरूरत है. अभ्यास से पहले शांत वातावारण (peaceful environment) की तलाश करें. याद रखें- इस दौरान आरामदायक कपड़े पहनें. चटाई पर योग (Meditating on a mat) करना जमीन पर बैठ कर योग करने से बेहतर है. तेज प्रताप के योगा करते हुए इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप यादव दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने हसनपुर विधानसभा सीट से राज कुमार राय को 21139 वोट से हराया. तेज प्रताप यादव को 80991 वोट मिले.
इससे पहले 2015 में वो महुआ से विधायक चुने गए थे. तब उन्हें बिहार का स्वास्थ्यमंत्री बनाया गया था. हालंकि डेढ़ साल बाद सत्ता परिवर्तन हुआ तो फिर विधायक ही रह गए. तेज प्रताप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसके साथ ही पूजापाठ को लेकर भी वो जाने जाते हैं.
Posted By: Utpal kant