राजद पश्चिम बंगाल और असम के अलावा केरल में भी चुनाव लड़ने पर विचार कर रहा. केरल में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री इस संदर्भ में पार्टी आलाकमान से अनुमति लेने मंगलवार को पटना आये हैं.
दोनों नेताओं की प्रारंभिक बैठक मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक से हुई. इस दौरान केरल के पदाधिकारियों ने केरल में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा. बताया कि आलाकमान अनुमति दे तो पार्टी वहां पांच सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके लिए केरल के राजद कार्यकर्ता तैयार हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रजक ने केरल में चुनाव लड़ने पर सैद्धांतिक सहमत दिखे. केरल प्रदेश राजद उपाध्यक्ष चेरियन पी लोब ने रजक को बताया कि संगठन के विस्तार की जरूरत है. केरल से आये दोनों पदाधिकारी बुधवार और गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. उल्लेखनीय है कि केरल में अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है.
इस संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि इस मामले में अंतिम निर्णय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लेंगे. केरल के 15 जिलों में राजद का प्रभावी संगठन खड़ा कर लिया गया है. वहां पहले भी चुनाव में कांग्रेस के सहयोगी दल के रूप में राजद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. केरल प्रदेश राजद इकाई पिछले 23 साल से वहां लगातार काम कर रही है. राजद इस चुनाव में कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ सकती है.
श्याम रजक ने यह भी बताया कि 20 फरवरी के बाद वे असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जायेंगे. इसके बाद उसके बाद वे केरल का भी दौरा करेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan