6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मारी टेंपो को टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

बिहार के गया में आज यानि सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है. गया जिले के जीटी रोड पर स्थित आमस थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी.

गया : बिहार के गया में आज यानि सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है. गया जिले के जीटी रोड पर स्थित आमस थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह जीटी रोड पर एक ट्रक ने टेंपो की टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो गये हैं, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल घटनास्थल पर आमस थाने की पुलिस पहुंच गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव के टोला खैरा के रहने वाले मोहन रिकियाषन की दो बेटियां का तिलक चढ़ा कर औरंगाबाद जिले के देव इलाके से अपने गांव दो टेंपो से लोग लौट रहे थे. इसी बीच आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित विशुनपुर गांव के पास एक ट्रक ने दोनों टेंपो में धक्का मार दिया. बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में घटनास्थल पर ही कई लोगों की मौत हो गयी थी. घायलों को शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक छह लोगों के मरने की पुष्टी की जा चुकी है. इस घटना के बाद रेगनिया गांव के टोला खैरा में कोहराम मच गया है.

इस घटना में मरनेवालों में आमस थाना क्षेत्र के रेगनियां गांव के कैरा टोला के रहनेवाले सोहन रिकियाषन के 10 वर्षीय बिक्रम कुमार व आठ वर्षीय बेटे विपिन कुमार शामिल हैं. वहां खैरा टोला रहने वाले रामोतार भूइयां के बेटे 30 वर्षीय रामध्यान भूइयां का बेटा 15 वर्षीय बिकास भूइयां, 70 वर्षीय कैलाश भूइयां औक 50 वर्षीय चनारिक भूइयां शामिल हैं. इस घटना में एक और घायल की मौत गया शहर के जय प्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें