17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के आठ जिलों में 700 करोड़ रुपये से बनाये जायेंगे 15 आरओबी, मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा

समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय से नासिरगंज, पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी कोर्ट से बापूधाम, मुजफ्फरपुर जिले में कपरपुरा से कांटी और मोतीपुर से महवल स्टेशन शामिल हैं.

पटना केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि करीब 12सौ करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में 17 आरओबी का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से आठ जिले में 15 आरओबी बनाने की घोषणा की. इसमें दरभंगा जिले में चार आरओबी बनेंगे. लहेरियासराय-दरभंगा, दरभंगा से मुहम्मदपुर में दो आरओबी और थलवारा से लहेरियासराय में एक आरओबी बनेगा. समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय से नासिरगंज, पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी कोर्ट से बापूधाम, मुजफ्फरपुर जिले में कपरपुरा से कांटी और मोतीपुर से महवल स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिम चंपारण जिले में सुगौली से मंझौलिया और मंझौलिया से बेतिया स्टेशन के बीच आरओबी बनेंगे.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी संबोधित किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद रामकृपाल यादव, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अजय मंडल, गोपालजी ठाकुर आदि मौजूद रहे.

Also Read: 15 साल बाद गांधी सेतु के दोनों लेन पर सरपट दौड़ने लगीं गाड़ियां, पांच साल में तैयार हुआ सुपर सट्रक्चर
इन योजनाओं की हुई शुरुआत

  • 1614 करोड़ के लागत से उमगांव से कलुआही, एनएच-227 एल, साहरघाट से रहिका, एनएच-227, रहिका से रामपट्टी (मधुबनी बाईपास), एनएच-527ए तथा विदेश्वर स्थान से भेजा एनएच-527ए कुल लंबाई 88.65 किमी

  • 1508 करेाड़ के लागत से बनने वाली एनएच-2 के औरंगाबाद से चोरदाहा/ झारखंड बोर्डर खंड तक का 6-लेन मानक संरचना के अनुरूप कुल 69.53 किमी परियोजना का शिलान्यास

  • 185 करोड़ की लागत से गोपालगंज शहर में एनएच-27 के फ्लाई ओवर एलिवेटेड 4-लेन परियोजना का निर्माण कार्य का शुभारंभ

  • बेगूसराय में 256 करोड की लागत से 4-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के सड़क परियोजना जिसकी कुल लंबाई 4.23 किमी की होगी शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें