22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गर्लफ्रेंड और पत्नी के सामने लुटेरे बिट्टू ने थाने में खुद को लगायी आग, भागने की कोशिश

पटना में गोली मारकर ऑटो लूटने के आरोपी बिट्टू शर्मा से उसकी पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों मिलने पहुंच गयी. इसके बाद वह वॉश रूम गया और खुद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि वह मामूली रूप से जख्मी हुआ है.

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में ऑटो चालक जितेंद्र साव को गोली मार कर लूटपाट करने वाला गिरफ्तार आरोपित बिट्टू शर्मा ने थाने के वॉशरूम में अपने शर्ट में आग लगा ली. आग लगाने के बाद अपराधी वहां से भागने का प्रयास भी किया है. इस घटना में घायल होने के बाद गिरफ्तार पालीगंज निवासी कुख्यात अपराधी बिट्टू जेल नहीं भेजा जा सका. फिलहाल अपराधी पीएमसीएच में इलाजरत है.

माचिस देख लगा ली आग 

दरअसल शनिवार को वह शास्त्रीनगर थाना के हाजत में बंद था. उसके गिरोह के अन्य शातिरों की जानकारी लेने के लिए जब पूछताछ के लिए जब हाजत से निकाल कर लाया गया तो उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाने लगा. इसके बाद एक सिपाही उसे लेकर वॉशरूम में गया, जहां पहले से एक माचिस रखा हुआ था. अपराधी ने तुरंत माचिस उठाया और शर्ट में आग लगा ली. शर्ट में आग लगने के बाद अपराधी छटपटाने लगा, जिसका बाद थाने में हड़कंप मच गया. सभी ने किसी तरह आग को बुझाया, लेकिन तब तक उसका पीठा और पेट का कुछ हिस्सा जल गया.

भागने की कोशिश

आग लगाने के बाद अपराधी बिट्टू वॉशरूम खोलकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद अपराधी बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे राजवंशी नगर अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. वहीं इधर उसके साथ गिरफ्तार दूसरे शातिर महताब आलम को पुलिस जेल भेज दी है. पीएमसीएच टीओपी की पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया जिसमें उसने बताया कि वह स्मैक और गांजा का आदि है.

Also Read: Bihar News: पाटलिपुत्र जंक्शन जाने के लिए ऑटो किया बुक, बीच रास्ते में गोली मार लूट लिया ऑटो व लॉकेट
थाने में पहले से पहुंची हुई थी पत्नी और गर्लफ्रेंड

शनिवार को ही उसकी पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों उससे मिलने पहुंच गयी. इसके बाद वह वॉश रूम गया और खुद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि वह मामूली रूप से जख्मी हुआ है. बिट्टू शर्मा को पुलिस शनिवार को जेल भेजती. जिस शर्ट को पहनकर उसने घटना को अंजाम दिया था वहीं शर्ट वह पहने हुए था. पुलिस उस शर्ट को जब्त करने वाली थी. बिट्टु शर्मा कुख्यात अपराधी है. वह पाटलीपुत्र कालोनी के नेहरू नगर में अपने परिवार के साथ रहता है. पाटलीपुत्र थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार कर कई बार जेल भेज चुकी है. 18 मई को बिट्टू शर्मा, महताब आलम और साहिद ने जितेंद्र साव को गोली मारकर ऑटो लूट लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें