पटना के कदमकुआं थाने के जगतनारायण रोड में रूपक सिनेमा हॉल के मालिक राजेंद्र सिंह के कैंपस में स्थित देव कुटीर अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर रहने वाले मिठाई कारोबारी के फ्लैट में अपराधियों ने मंगलवार की शाम करीब सात बजे (6:53 बजे) डकैती की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने कदमकुआं में स्थित दाऊजी मिष्ठान भंडार के मालिक सुरेंद्र मित्तल की पत्नी सपना मित्तल व उनके अधिवक्ता बेटे सामर्थको बंधक बना कर आठ लाख नकद व पांच लाख कीमत के गहने लेकर भाग गये.
भागने के क्रम में सपना मित्तल व सामर्थ को बाथरूम में बंद कर दिया, लेकिन उनके हो-हल्ला करने पर अगल-बगल के फ्लैटधारक जुट गये और अपार्टमेंट परिसर में ही खेल रहे बच्चों ने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जम कर धुनाई कर दी. अन्य चार अपराधी पैदल ही निकल भागने में सफल रहे और लूट का सारा सामान भी अपने साथ ले गये.
पकड़े गये अपराधी का नाम रामदुलार है और यह पत्रकार नगर थाने के 90 फुट इलाके का रहने वाला है. इसके पास से एक चाकू व मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वह शराब के नशे में धुत था. इससे विशेष पूछताछ नहीं हो पायी है. पुलिस अन्य चारों को पकड़ने के लिए उनके नाम व पता की जानकारी ले रही है. इधर, सभी अपराधियों की तस्वीर अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है.
कदमकुआं इलाके में स्थित दाऊजी मिष्ठान भंडार के मालिक सुरेंद्र मित्तल अपनी दुकान पर थे. इसी बीच पांच की संख्या में पिस्टल व चाकू लेकर पहुंचे अपराधियों ने उनके फ्लैट के गेट को खटखटाया और कहा कि भैया जी हैं. उस समय सरेंद्र मित्तल की पत्नी सपना मित्तल फ्लैट में टहल रही थीं. जबकि उनका बेटा सामर्थ अपने कमरे में कुछ काम कर रहा था.
सपना मित्तल ने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही सभी अपराधी फ्लैट के अंदर घुस गये और हथियार के भय दिखाया. इसी बीच हो-हल्ला सुनकर सामर्थ भी अपने कमरे से निकला तो उसे भी पकड़ लिया. इसके बाद मां-बेटे को उजले रंग के टेप से हाथ व मुंह को बांध दिया. इसके साथ ही उन लोगों से अलमारी की चाबी ली और उसे खोल कर आठ लाख नकद व पांच लाख के गहने ले लिया.
एक तरफ भिखना पहाड़ी में हंगामा हो रहा था और दूसरी ओर अपराधी मिठाई कारोबारी के घर में डकैती डाल रहे थे. हंगामा को लेकर कदमकुआं थाने के सारे पुलिसकर्मी भिखना पहाड़ी में थे. इस दौरान सामर्थ ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी भी दी. लेकिन टाउन डीएसपी अशोक सिंह दल-बल के साथ 45 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद अपराधी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी.