16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कोंढ़ा गैंग का आतंक, बिहार विधानसभा गेट के पास वीआइपी जिलाध्यक्ष से छीने डेढ़ लाख रुपये

पीड़ित रानी खान ने बताया कि शातिरों ने छिनतई के दौरान धक्का देकर गिरा भी दिया और हाथ से पर्स छीनकर भाग गये. विरोध किया तो धक्का देकर जमीन पर पटक दिया.

पटना में कोढ़ा गिरोह ने एक और छिनतई की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार शातिरों ने सबसे संवेदनशील इलाके यानी विधानसभा गेट नंबर 6 के पास दिनदहाड़े एक महिला से पर्स छीन कर फरार हो गये. पर्स में डेढ़ लाख रुपये कैश, एक लाख रुपये से अधिक के दो मोबाइल और जरूरी कागजात भी थे. छिनतई की यह घटना गर्दनीबाग के शिवपुरी पार्क के पास रहने वाली वीआइपी पार्टी की पटना जिलाध्यक्ष रानी खान के साथ घटी है.

धक्का दिया, फिर हाथ से पर्स छिन भागे अपराधी

घटना के संबंध में रानी खान ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रानी खान ने बताया कि शातिरों ने छिनतई के दौरान धक्का देकर गिरा भी दिया और हाथ से पर्स छीनकर भाग गये. विरोध किया तो धक्का देकर जमीन पर पटक दिया.

स्पोर्ट्स बाइक से थे दोनों शातिर, पहन रखा था हेलमेट

रानी खान ने बताया कि वह पति सुधीर कुमार गुप्ता के साथ बाइक से टीवी लेकर सर्विस सेंटर जा रही थीं. जैसे ही विधानसभा गेट नंबर 6 के पास पहुंचीं कि पीछे से आर-15 स्पोर्ट्स बाइक सवार दो युवक आये और पर्स छीनने लगा. विरोध करने पर बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. वे पर्स नहीं छोड़ रही थीं, तो दोनों ने जमीन पर पटक दिया और हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गये.

Also Read: Bihar News: इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर फिर से ठगी, कोतवाली पहुंचे छह पीड़ित

पुलिस ने कहा- सभी कैमरे हैं बंद

रानी खान के अनुसार जब वह थाने गयी और पुलिस से सीसीटीवी चेक करने की बात कही तो पुलिस ने कहा कि विधानसभा ही नहीं बल्कि वहां से लेकर स्टेशन गोलंबर तक लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. रानी खान ने बताया कि मोबाइल अब भी ऑन है, जबतक उसका लॉक नहीं टूटेगा तब तक मोबाइल स्वीच ऑफ भी नहीं हो सकता. पुलिस लोकेशन निकाले, तो सभी शातिर पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें