पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) का द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा नौ व 10 मई को होगी. एनटीपीसी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे सात मई से अलग-अलग तारीख में 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग शहरों में सेंटर होने से अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है.
गाड़ी संख्या 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) : गाड़ी संख्या 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से आठ मई को 06.30 बजे खुलकर पटना, झाझा रूकते हुए 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा से10 मई को 22.00 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) – पटना-डीडीयू-वाराणसी- रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल राजगीर से आठ मई को 07.00 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03216 कानपुर सेंट्रल से 10 मई को 19.20 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल : बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से आठ मई को 10.00 बजे खुलकर 21.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता से 10 मई को 23.00 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया : गाड़ी संख्या 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से सात मई को 20.00 बजे खुल कर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.वापसी में 03229 नौ मई को 20.00 बजे खुलेगी. अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी.
Also Read: नालंदा के लोग सरकार को बेच रहे सोलर सिस्टम से तैयार बिजली, हर माह दो लाख रुपये की कमाई
गाड़ी संख्या 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर : पटना-झाझा- आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर और दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. गाड़ी संख्या 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से सात मई को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 03219 दुर्ग से नौ मई को 21.00 बजे खुलेगी .
गाड़ी संख्या 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर: पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर और गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से सात मई को 21.15 बजे खुलेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 03281 गुवाहाटी से नौ मई को 21.00 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी : मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी और मुरादाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल बरौनी से सात मई को 20.45 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05202 मुरादाबाद से 10 मई को 19.25 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद : बोकारो-रांची-राउरकेला-विशाखापट्टनम के रास्ते धनबाद और विजयवाड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-विजयवाड़ा परीक्षा स्पेशल धनबाद से सात मई को 09.00 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03310 स्पेशल विजयवाड़ा से नौ मई को 21.00 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद : बोकारो-रांची- राउरकेला-भुवनेश्वर के रास्ते धनबाद और ब्रह्मपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03313 धनबाद-ब्रह्मपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से सात मई को 20.00 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03314 ब्रह्मपुर से 10 मई को 22.30 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद : बोकारो-रांची- राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते धनबाद व नागपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03317 धनबाद- नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से सात मइ को 15.30 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03318 नागपुर से 10 मई को 22.00 बजे खुलेगी.