25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: उड़ी थी मौत की अफवाह, मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान ने कहा- ‘जिंदा हूं’

बिहार के बोचहां से विधायक मुसाफिर पासवान के देहांत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस अफवाह का खंडन करने विधायक को सामने आना पड़ा.

बिहार में एक विधायक की मौत की खबर हवा में उड़ते ही राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोग श्रद्धांजलि तक देने लगे. मामला इस हद तक पहुंच गया कि एमएलए को खुद सोशल मीडिया पर यह बताना पड़ गया कि वो अभी जिंदा हैं.

बिहार के बोचहां सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे मुसाफिर पासवान के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गयी. मुसाफिर पासवान(VIP MLA Musafir Paswan) मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से जुड़े हुए हैं. रविवार की रात अचानक सोशल मीडिया पर यह खबर दौड़ी की उनका निधन हो गया है. देखते ही देखते ये खबर आग के तरह फैल गयी.

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एमएलए के समर्थकों ने इस बात की जानकारी जुटानी शुरू कर दी तो सभी हकीकत जानकर चौंके भी और खुश भी हुए. इस अफवाह की जानकारी विधायक मुसाफिर पासवान तक पहुंच गई. तब जाकर उनके फेसबुक पेज से यह जानकारी साझा की गई कि ये एक अफवाह है जो फैलाया गया है. वो जीवित भी हैं और सकुशल भी.

Also Read: Bihar News: गिरफ्तारी पर रोक का कोर्ट से लिया आदेश, जश्न में शराब पार्टी करते हुए धराये निवर्तमान मुखिया

मुसाफिर पासवान (Musafir Paswan) नाम से बने फेसबुक पेज जिसपर साढ़े सात हजार से अधिक फॉलोवर हैं, उसपर पोस्ट लिखा गया कि ‘सोशल मीडिया पर बोचहां विधायक माननीय श्री मुसाफिर पासवान जी के स्वास्थ्य संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो बिल्कुल तथ्यहीन हैं, आप उन अफवाहों से भर्मित और विचलित न हो,माननीय विधायक महोदय सपरिवार स्वस्थ और सानन्द हैं और अपने नजीरपुर,शेखपुर मुजफ्फरपुर आवास पर हैं. जो लोग भी ऐसी तथ्यहीन भ्रामक अफवाहें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं वे सत्यता को जान लें तभी कोई सूचना प्रसारित करें,इस तरह की ओछी राजनीति से परहेज करें.’

Undefined
Bihar news: उड़ी थी मौत की अफवाह, मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान ने कहा- 'जिंदा हूं' 2

बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी नामचीन चेहरे के बारे में ये अफवाह फैलाई गई हो कि उनका देहांत हो गया है. ऐसे कई मामले आए दिन सामने आते रहे हैं. वहीं वायरल होने के बाद हालात ऐसे ही बनते हैं कि संबंधित व्यक्ति को आगे आकर इसकी पुष्टि करनी होती है कि वो सही सलामत हैं. विधायक जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें