14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस सिद्धार्थ लेंगे चंचल कुमार की जगह, बने सीएम के प्रधान सचिव, चैतन्य को सामान्य प्रशासन की भी जिम्मेदारी

चंचल कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी थी.

पटना. वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. 1991 बैच के अधिकारी श्री सिद्धार्थ वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव बने रहेंगे.

वे पूर्व में भी मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. चंचल कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी थी. अब सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को दी गयी है.

श्री प्रसाद सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के डीजी के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लोक प्रशासन व बिपार्ड के डीजी का अतिरक्त प्रभार दिया गया है.

पशुपालन विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल को छात्र एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. श्रम विभाग के सचिव संदीप पुडलकट्टी को पथ निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें