21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snakes: खतरनाक सांप से बचने के लिए करें ये काम, घर में एंट्री पर ऐसे लगाए फुल स्‍टॉप, जानें जरूरी बातें

Safety From Snakes: बारिश में जहरीले सांप ज्यादातर देखते को मिलते है. हाल के दिनों में खगड़िया में कई जहरीले सांप मिले थे. सांप से बचने के लिए सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. आइए जानते है सांप को घर और गार्डेन में आने से कैसे रोक सकते है.

Bihar News: साप एक बेहद डरावने वाला जीव है. बरसात के मौसम में जहरीले सांप काटने से आए दिन मौत होती रहती है. World Health Organization के अनुसार देश में हर साल 81 हजार से लेकर 138,000 मौतें हो जाती है. यही वजह है कि इस जीव का नाम सुनकर घबराहट सी होने लगती है. बारिश में जहरीले सांप ज्यादातर देखने को मिलते है. हाल के दिनों में खगड़िया में कई जहरीले सांप मिले थे. आइए जानते है इसे घर और गार्डेन में आने से कैसे रोक सकते है.

Also Read: सर्पदंश पर तुरंत करें ये उपाय, उतर जाएगा जहर !, लापरवाही किया तो जा सकती है जान
इंटरनेशल मैच के दौरान मैदान में आया सांप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले दिन 2 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए मैच के दौरान बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड में अचानक एक बहुत बड़ा सांप घुस गया. सांप देखते ही खिलाड़ियों के बीच खलबली मच गई. ग्राउंड में सांप घुसने के बाद करीब 10 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा.

ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल

गार्डेन और घर के चारों तरफ ब्लीचिंग पाउडर समय-समय पर छीटते रहे. ब्लीचिंग पाउडर की गंध के कारण सांप पीछे हट जाते है. अगर सांप इसे गलती से टेस्ट कर लें, तो वे मर सकते है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ब्लीचिंग पाउडर बगीचे के तलाब या फाउंटेन के पानी में मिक्स न हो वरना कई जीव मर सकते है.

घर से चूहों को दूर रखें

सांप अक्सर चूहे खाने की तलाश में आपके घर पहुंच जाते हैं. इसलिए बेहतर है कि आप चूहों को घर से दूर रखने के उपाय करें. इसके लिए घर की साफ-सफाई करें. अगर आप घर में लहसुन, प्याज, पेपरमिंट, लौंग के तेल और लाल मिर्च पाउडर रख देंगे तो इससे चूहे की एंट्री रुक जाएगी, जिससे सांप भी आपके घर में चूहे को खाने नहीं आएंगे.

बगीचे की घास को समय-समय पर करें छटाई

आपके घर के बाहर गार्डेन एरिया है तो उसमें उगे घास की छटाई समय-समय पर करते रहे. क्योंकि कई बार शिकारी पक्षियों से बचने के लिए सांप लंबी घास का सहारा लेते हैं. घास छोटे रहेंगे तो वो आपको आसानी से नजर आ जाएंगे.

लेमनग्रास उगाएं

लेमनग्रास के गंध से सांप दूर रहते है. अपने गार्डेन के किनारे और घर के एंट्री प्वाइंट पर गमले में लेमन ग्रास जरूर उगाना चाहिए. इसकी गंध नींबू की तरह तेज होती है, जो सांपों को बिलकुल पसंद नहीं आती. इसके आसापस सांप भटकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें