19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर कुंवर सिंह और पटना विश्वविद्यालय के कुल सचिव का वेतन रोका, जानिए शिक्षा विभाग ने क्यों जारी किया आदेश?

विभागीय सचिव ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन में विफल रहने और शिक्षा विभाग को जरूरी सहयोग नहीं देने के कारण दोनों विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों के वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.

पटना. शिक्षा विभाग ने पटना विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिवों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने के निर्देश जारी किया हैं. शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने इस आशय की जानकारी सभी विश्वविद्यालयों को शुक्रवार को भेज दी है. यह कार्रवाई दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा तय समय में कर्मचारियों की उपस्थिति न भेजने के बाद की गई है. शिक्षा विभाग ने इस देरी के लिए विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को जिम्मेदार मानते हुए उनका वेतन रोका है.

इस वजह से रोका गया वेतन

विभागीय सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि इन दोनों विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों को शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति अपराह्न तीन बजे तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये गये थे, जबकि दोनों विश्वविद्यालयों के सक्षम अधिकारियों ने शुक्रवार की शाम छह बजे तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराये हैं.

अगले आदेश तक रोका गया वेतन

विभागीय सचिव ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन में विफल रहने और शिक्षा विभाग को जरूरी सहयोग नहीं देने के कारण दोनों विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों के वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.

Also Read: बिहार: IAS केके पाठक ने दिया आदेश, BSEIDC के सभी कर्मियों के वेतन में होगी 10 फीसदी की कटौती, जानें पूरी बात

दूसरे विश्वविद्यालयों को भी मिला सख्त संदेश

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने विश्वविद्यालयों को नियमित उपस्थिति भेजने के निर्देश दे रखे हैं. नौ जून को इस संदर्भ में आधिकारिक पत्र जारी किया गया था. इस आदेश का पालन न करने के संदर्भ में शिक्षा विभाग ने वेतन स्थगित करने का सख्त कदम उठाया है. फिलहाल शिक्षा विभाग के इस कदम से दूसरे विश्वविद्यालयों को भी सख्त संदेश गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें