14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी नेता विजय सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- HC के सिटिंग जज से हो जांच

बीजेपी नेता विजय सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी होने के बाद शुक्रवार को बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विजय सिंह की मौत के मामले में बिहार सरकार लीपापोती कर रही है. भाजपा इस पूरे मामले की जांच पटना हाइकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग कर रही है.

पटना में 13 जुलाई को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पटना में हुए लाठीचार्ज तथा शिक्षकों व दस लाख रोजगार के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) 24 जुलाई से 09 अगस्त तक पूरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान चलायेगी. साथ ही सभी जिला व मंडल इकाइयों में इन मुद्दों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी. महागठबंधन सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर पार्टी के नेता 09 अगस्त को राज्यपाल से मिल कर उनको प्रदेश के सभी इलाकों से आये हस्ताक्षरों का एक ज्ञापन भी सौंपेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को राज्य मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.

शिक्षकों को ठगने का काम कर रही सरकार

सम्राट चौधरी ने कहा कि शिक्षक संघों से वार्ता किये जाने का सरकारी आश्वासन सत्र के साथ ही समाप्त हो गया. सरकार ने शिक्षकों को ठगने का काम किया है. बिहार सरकार को एनडीए काल में नियोजित 4.70 लाख शिक्षकों को समायोजित करना ही पड़ेगा. एसटीइटी – टीइटी पास इन शिक्षकों को सीधे नियुक्ति पत्र देते हुए राज्यकर्मी का दर्जा भी देना होगा. दस लाख नौकरी देने के वादे का जवाब भी सरकार को देना पड़ेगा.

भाजपा नेता की मौत मामले में हो रही लीपापोती

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता विजय सिंह की मौत के मामले में बिहार सरकार पूरी तरह से लीपापोती कर रही है. भाजपा शुरू से ही इस पूरे मामले की जांच पटना हाइकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग कर रही है. उन्होंने पोस्टमार्टम का वीडियो एम्स को देने और जांच कराने तथा इसे मीडिया और भाजपा को भी उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन अगले चुनाव में 400 से अधिक सीट लेकर आयेगा और जदयू का खाता भी नहीं खुलेगा. प्रेस वार्ता में सिद्धार्थ शंभू, अरविंद सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार झा और कुंतल कृष्ण उपस्थित रहे.

लाठी चार्ज से नहीं हुई थी भाजपा नेता विजय सिंह की मृत्यु : पटना जिला प्रशासन

भाजपा नेता विजय सिंह की मौत पुलिस द्वारा लाठी चार्ज से नहीं हुई थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि बीते 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें भाग लेने जहानाबाद निवासी विजय सिंह पटना आये थे. उनकी मौत के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीएमसीएच द्वारा उपलब्ध करायी गयी है.

सटीक जानकारी के लिए संस्थान द्वारा हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच भी करायी गयी

मौत के कारणों की सटीक जानकारी के लिए संस्थान द्वारा हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच भी करायी गयी. संपूर्ण विवेचना के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा मंतव्य दिया गया है कि विजय सिंह की मृत्यु हृदय रोग और इससे जुड़ी जटिलता के कारण हुई है. ऐसे में इस प्रकार सीसीटीवी फुटेज, इंक्वेस्ट रिपोर्ट, उनके साथी के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट इत्यादि से यह स्पष्ट होता है कि विजय सिंह की मृत्यु प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज में नहीं हुई थी. सीसीटीवी से यह स्पष्ट हुआ था कि विजय सिंह के साथ बेहोशी की घटना 13 जुलाई को दोपहर एक बजे कर 22 मिनट से एक बजकर 27 मिनट के बीच छज्जूबाग क्षेत्र में ही हुई थी.

Also Read: बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज में नहीं तो कैसे हुई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

भाजपा नेताओं ने लाठीचार्ज से मौत का लगाया था आरोप

बता दें कि पटना में 13 जुलाई को बीजेपी ने विधानसभा मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया था. यह मार्च पटना के गांधी मैदान से विधानसभा की ओर जा रहा था. इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर लाठी चार्ज हुआ था. वहीं मार्च के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हुई थी. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने लाठीचार्ज में मौत का आरोप लगाया था. बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद पार्टी आलाकमान द्वारा झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में जांच दल गठित कर उसे पटना भेजा गया था. टीम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें