9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: घर बनाने में आ सकती है परेशानी, इस दिन से बंद हो जाएगा बालू खनन, जानिए वजह

आयुक्त ने बालू के अवैध खनन व परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाइटेक बोट का प्रयोग व ड्रोन से निगरानी करने की भी सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की

पटना. मॉनसून आने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में होने वाली बारिश के कारण एक जुलाई से बालू के खनन पर रोक लग जायेगी. इसे पूरी तरह से प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छह जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है. आयुक्त ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सभी छह जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों, जिला परिवहन पदाधिकारियों, जिला खनन पदाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आयुक्त ने अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग एवं वाहनों के अवैध परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का भी निर्देश दिया है.

एक अप्रैल से अब तक वसूला गया 2412.69 लाख रुपये जुर्माना 

आयुक्त ने बालू के अवैध खनन व परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाइटेक बोट का प्रयोग व ड्रोन से निगरानी करने की भी सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की. जिसमें उन्हें जानकारी मिली कि एक अप्रैल 2023 से मई 2023 तक पटना प्रमंडल के सभी जिलों में 1296 छापेमारी, 304 प्राथमिकी, 1490 वाहन जब्त किये गये हैं और 2412.69 लाख रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली की गयी है.

जिलों के बीच आपसी समन्वय बनाने पर हुआ विचार

आयुक्त कुमार रवि ने बैठक में कहा कि प्रमंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अवैध खनन एवं परिचालन पर नियंत्रण के लिए सभी जिलों के बीच समन्वय बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पटना जिला द्वारा अवैध खनन एवं छापेमारी के विरूद्ध अच्छा कार्य किया जा रहा है. आयुक्त ने अवैध रूप से बालू खनन व परिचालन के लिए स्थायी चेक पोस्ट का निर्माण करने का भी निर्देश दिया है. बैठक में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ ही प्रमंडल के अन्य पांचों जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.

Also Read: बिहार: दनियावां की सलारपुर पंचायत के सचिव को पटना डीएम ने किया निलंबित, मुखिया भी नपेंगे, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें