कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में आगामी गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर बलिया बेलौन में थानाध्यक्ष अंजय अमन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. उन्होंने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के माहौल में मनाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेना जरूरी है. इस मौके पर लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर किसी प्रकार की कोई अफवाह फैलाने का प्रयास करता है तो वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.
इधर, हसनगंज थाना परिसर में सीओ उदय प्रसाद व थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श की गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि जितने भी पूजा कमेटी सरस्वती पूजा में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं. जिसमें सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. डीजे व अश्लील गानों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. साथ ही कहा कि पूजा को लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्ती की जायेगी. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गयी.
Also Read: Post Office Scheme: 50 रुपये रोजाना करें जमा, मिलेंगे 35 लाख, जानें कितने दिनों में मिलेगा पूरा पैसा
शरारती तत्व पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. अगर इस तरह की बात आती है तो पुलिस प्रशासन को तुरंत इनकी जानकारी दें. उन्होंने पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही. वहीं 27 जनवरी तक हर हाल में मूर्ति विसर्जन करना जरूरी बताया. थाना परिसर में 9.30 बजे झंडोतोलन किया जायेगा. इस अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की मां सरस्वती की पूजा के लिए छात्र उत्साहित रहते है. लौन पंचायत भवन में 9.10 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.