24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जल्द खुलेंगे दरभंगा, भागलपुर और बक्सर में बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज, 3270 शिक्षकों की होगी बहाली

बिहार सरकार सूबे में बंद पड़े तीन आयुर्वेदिक कॉलेजों को वापस खोलने की तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व आयुष निदेशालय के ईडी को इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी एक कार्यक्रम के दौरान साझा की है.

बिहार सरकार सूबे में बंद पड़े तीन आयुर्वेदिक कॉलेजों को वापस खोलने की तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व आयुष निदेशालय के ईडी को इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी एक कार्यक्रम के दौरान साझा की है.

दरभंगा, बक्सर और भागलपुर का आयुर्वेदिक कॉलेज बंद पड़ा हुआ है. लेकिन अब इसे वापस खोलने की तैयारी में सरकार जुट गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने भी निर्देश जारी होने के बाद कवायद तेज कर दी है. सोमवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना में शिरकत किये. ये तमाम बातें उन्होंने यहां आयोजित सीएमई के उद्घाटन के दौरान कही.

समाचार पत्र हिंदुस्तान के अनुसार, बिहार में 3270 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सभी आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पतालों में इनकी नियुक्ति हो जायेगी. प्रदेशभर में 55 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) को वेलनेस सेंटर में परिवर्तित करके वहां भी आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा शुरू की जाएगी.

बता दें कि इस कार्यक्रम में शिरकत किये स्वास्थ्य मंत्री ने आयुर्वेदिक अस्पताल में दंत चिकित्सा इकाई और डिजिटल एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन भी किया. उन्होंने यहां मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे सुविधा देने की घोषणा भी की.

Also Read: राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में अब दांतों का भी होगा इलाज, डिजिटल एक्सरे की भी सुविधा

पटना आयुर्वेद कॉलेज में आयुर्वेदिक तरीके से बीमारियों को ठीक करने के सेंटर का उद्घाटन किया गया. सीएमई में 30 आयुर्वेदिक डॉक्टरों व निजी प्रैक्टिस करने वाले विशेषज्ञों को ट्रेनिंग दिया जाएगा.बिहार आयुर्वेद सम्मेलन के बैनर तले देशभर से आये 8 बड़े विशेषज्ञ इन चिकित्सकों को ट्रेंड करेंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें