बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट की बहाली के लिए इस साल 2021 में होने वाले पीटी परीक्षा का डेट अभी तय नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर परीक्षा की दो तिथि वायरल हो रही है जिसकी कहीं कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. 2213 पदों पर होने जा रही इस बहाली की प्रारंभिक परीक्षा में अभी वक्त लगेगा. फिलहाल किसी भी तरह की कोई तारीख सामने नहीं आई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस साल होने वाली बिहार दारोगा व सार्जेंट की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कोई तारीख तय नहीं किए हैं. बिहार में बड़े पैमाने पर दारोगा और सार्जेंट की बहाली की जा रही है. आयोग ने हाल में ही 15 जनवरी को 2446 पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. माना जा रहा है आयोग पहले इस बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन करेगा और उसके बाद ही अगले बहाली की पीटी परीक्षा की तरफ कुछ कदम बढ़ाएगी.
हाल में जारी हुए बिहार दारोगा मेंस रिजल्ट में पास अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट मार्च या अप्रैल माह में होना है. अगली बहाली की पीटी परीक्षा इसके बाद ही आयोजित किए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि बिहार पुलिस दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों पर बहाली 2020 में निकाली गयी थी. जिसमें दारोगा के 1998 पद और सार्जेंट के 215 पद शामिल हैं.
बता दें कि इन पदों के लिए आयोग ने आवेदन भले ही ले लिया है लेकिन पीटी परीक्षा की कोई तिथि अभी तय नहीं की गइ है. सोशल मीडिया पर प्रारंभिक परीक्षा को लेकर दो तरह की तिथियां वायरल हुई है. 14 फरवरी और 21 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा की तारीख बता वायरल किया गया है जो पूरी तरह भ्रामक है. आयोग ने अभी किसी भी तिथि की घोषणा नहीं की है.
Posted By :Thakur Shaktilochan