18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: हेल्थ विभाग में बंपर वैकेंसी निकालने में जुटी बिहार सरकार, इन हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द

Sarkari Naukri 2021: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 20 दिनों में राज्य में करीब तीन हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. साथ ही आने वाले दिनों में 18 हजार एएनएम की नियुक्ति की जायेगी

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 20 दिनों में राज्य में करीब तीन हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. साथ ही आने वाले दिनों में 18 हजार एएनएम की नियुक्ति की जायेगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर साढ़े 10 हजार एएनएम की स्थायी तौर पर नियुक्ति होगी और एनएचएम के तहत 800 एएनएम की नियुक्ति होगी.

10 अगस्त तक करीब ढाई हजार जीएनएम की नियुक्ति की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महकमा में मानव बल बढ़ाने से सिस्टम काफी मजबूत होगा.

इसके अलावा अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन टैंक लगाने का भी काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के प्रति खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है.

अस्पतालों में बच्चों के इलाज के आधारभूत संरचना को बेहतर करने और पीकू बेड बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने भी गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने कहा कि तीन महीने में सभी प्रखंडों में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाले एंबुलेंस देने की तैयारी चल रही है.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, करीब 300 मुखिया-सरपंच को तलाशनी होगी राजनीति की नयी जमीन, जानें वजह

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चार महीने से भी कम समय में सवा तीन करोड़ टीकाकरण अब तक हो चुके हैं. पिछले महीने करीब 70 लाख टीके लगे थे. अगस्त में यह आंकड़ा बढ़कर 90 लाख से अधिक हो गया है. टीकों के उत्पादन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

इस मौके पर पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. नल-जल योजना के तहत करीब 10 फीसदी काम अभी बचा हुआ है. इसे सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान अनेक जिलों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं मंत्रियों के समक्ष रखी, जिसका समाधान किया गया.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें