बिहार में अगले साल शिक्षा समेत छह विभागों में एक लाख 53 हजार 887 पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी.शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने साेमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ट्वीटर पर सभी पदों का ब्योरा भी दिया. उन्होंने कहा कि अकेले शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्राथमिक शिक्षकों के खाली 108401 पद भरे जायेंगे.
इनके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग में 16 सौ, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग में 8770, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 5900, स्वास्थ्य विभाग में 16500 और गृह विभाग में 12716 पदों पर बहाली की जायेगी.
प्रदेश में फिर से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार बनने के बाद तेज गति से विकास की प्रक्रिया चालू हो गयी है।
माननीय नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार सरकार नए साल में युवाओं को रोजगार देने जा रही है जिसमें अभी 6 विभागों के 153887 पद भरे जाएंगे। pic.twitter.com/tvkjLu49Ye
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) November 23, 2020
इसके पूर्व पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सुविधाओं की मांग के साथ-साथ पढ़ाना भी होगा. उनकी नियुक्ति पढ़ाने के लिए हुई है. यह उनकी प्राथमिकता में होनी चाहिए. शिक्षकों को सुविधाओं को देते समय हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि हमारे बच्चों की पढ़ाई कैसे करायी जा रही है. उन्होंने दो टूक कहा कि यूनियन बनाकर दबाव बनाने की अपेक्षा उन्हें पढ़ाई कराने पर ध्यान फोकस करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि तीन लाख शिक्षकों के साथ करोड़ों बच्चों के हितों का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की अटकी नियुक्ति प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा. कोर्ट में मामले निबटते ही शिक्षकों का नियोजन पूरा करा दिया जायेगा. हम शिक्षकों की कमी को खत्म करेंगे.
विभाग – नियुक्ति
शिक्षा विभाग-108401 पद
पंचायती राज विभाग- 1600
विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग – 8770,
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग -5900
स्वास्थ्य विभाग -16500 और
गृह विभाग -12716 पदों पर नियुक्ति
Posted by: Thakur Shaktilochan