Sarkari Naukri 2022: बिहार और यूपी में सरकारी नौकरी मिलने का सिलसिला अब शुरू गया है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है. हर हफ्ते कोई ना कोई नई वैकेंसी आ रही है. बतादें कि बिहार सिविल कोर्ट में 7000 से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके बाद बिहार में अमीन और क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इसके अलावा ओएनजीसी में ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है. वहीं, पटवारी, उप जेलर व सुपरवाइजर की भर्ती निकली है. इसके साथ ही लेबोरेटरी असिस्टेंट की बहाली निकली है. यूपी में वन दारोगा के पदों पर भर्ती निकली है.
विभाग : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद नाम : वन दरोगा
रिक्त पदों की संख्या : 701
आयु सीमा : उम्मीदवारों की कम
से कम उम्र 01 जुलाई 2022 तक 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष तक हो.
स्थान : उत्तर प्रदेश
अंतिम तिथि : 06 नवंबर 2022
वेबसाइट : upsssc.gov.in
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता: जानकारी
के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें
http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2209221745486474_C.pdf
विभाग : बिहार भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय
पद नाम : अमीन, क्लर्क, कानूनगो व असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर
रिक्त पदों की संखया : 2506
उम्मीदवार की आयु : न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक होनी चाहिए.
स्थान : बिहार
अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर 2022
वेबसाइट : http://dlrs.
bihar.gov.in/
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता : जानकारी
के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.
https://dlrs.bihar.gov.in/attachments/WhatsNew/61.pdf
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में क्लर्क समेत इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता, आवेदन व चयन प्रक्रिया
विभाग : राजस्थान अधीनस्थ और मत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
पद नाम : सुपरवाइजर, पटवारी,
जिलादार, प्लाटून कमांडर, तहसील
राजस्व लेखाकार, उप जेलर,
सुपरवाइजर व होटल अधीक्षक ग्रेड- 2
रिक्त पदों की संखया : 2996
उम्मीदवार की आयु : न्यूनतम-18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक
स्थान : राजस्थान
अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर 2022
वेबसाइट : https://sso.rajasthan.gov.in
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.
RSMSSB-CETRecruitment-2022-Notification-PDF.pdf
विभाग : ओडिशा कर्मचारी चयन
आयोग (ओएसएससी)
पद नाम : जू. लेबोरेटरी असिस्टेंअ
रिक्त पदों की संख्या : 64
आयु सीमा : 21 से 38 वर्ष तक
स्थान : ओडिशा
अंतिम तिथि : 25 अक्तूबर 2022
वेबसाइट : ossc.gov.in
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता : नोटिफिकेशन देखा जा सकता है. ossclaboratory-assistantrecruitment-2022-jobnotification.pdf