21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri : बिहार सरकार युवाओं को अब एसएमएस से देगी रोजगार की जानकारी, जानिये कहां कराना होगा निबंधन

पोर्टल पर बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों में सरकारी और निजी संस्थानों से निकलने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह बिल्कुल मुफ्त होगी.

पटना. श्रम संसाधन विभाग युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मार्च में राज्य स्तरीय पोर्टल शुरू करेगा, जहां इन्हें रोजगार संबंधी सभी जानकारियां हर दिन आसानी से मिल पायेंगी.

पोर्टल पर बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों में सरकारी और निजी संस्थानों से निकलने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह बिल्कुल मुफ्त होगी.

युवाओं को इसके लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना होगा,जहां से उन्हें रोजगार संबंधी अलर्ट भी एसएमएस के माध्यम से भेजा जायेगा, ताकि युवाओं को विभाग के माध्यम से लगाये जाने वाले रोजगार मेले की जानकारी नियमित मोबाइल पर अपडेट आती रहेगी.

एनआइसी के सहयोग से बनाया गया पोर्टल: विभाग नेशनल कैरियर सर्विस प्रोजेक्ट के साथ मिल कर पोर्टल को तैयार किया है. इसमें रोजगार संबंधी सभी तरह की जानकारियां अपडेट होंगी. साथ ही, कुछ वैसे किताब भी पोर्टल के माध्यम से मिल सकें, जो उनके रोजगार में सहायक होंगे.

यहां कराना होगा निबंधन

श्रम संसाधन विभाग एनसीएस माध्यम से 2016 में कैरियर पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कर रहा है. इसके माध्यम से 12.32 लाख से अधिक आवेदकों का निबंधन किया जा चुका है. वहीं, पांच वर्षों में 627 नियोजन मेले, नियोजन एवं अन्य शिविरों के माध्यम से तीन लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है.

श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि नये पोर्टल पर रोजगार संबंधी सभी जानकारियां नियमित दी जायेंगी. जिससे युवाओं को रोजगार खोजने में परेशानी नहीं होगी और वे गलत विज्ञापन के चक्कर में नहीं फंसेंगे. पोर्टल में बिहार सहित देश के सभी राज्यों में खाली पदों की जानकारी दी जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें