Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. इस महीने के अंत तक शिक्षा विभाग ने नियुक्ति का शेड्यूल जारी कर देगा. बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शेड्यूल जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा. वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 40 हजार पदों पर नियुक्ति का शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी होगा. इसका इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है.
शिक्षा विभाग ने एक लाख 65 हजार से भी ज्यादा रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू करेगा. इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से 31 मार्च 2022 तक उनके जिले में रिक्ति संबंधी जानकारी मांगी थी. वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों में रिक्त पदों को लेकर सूची मांगी गई थी. शिक्षा विभाग ने इसका आंकलन किया है कि 72 हजार प्राइमरी स्कूलों में एक लाख 25 हजार पद खाली हैं. वहीं 9,360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 40,000 पद खाली हैं.
Also Read: बिहार के इन चार जिलों में मिल रहे सबसे अधिक कोरोना संक्रमित, बूस्टर डोज लेने वाले भी हो रहे पॉजिटिव
शिक्षा विभाग इस बार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी. शिक्षक भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवेदन भी ऑनलाइन करना होगा. शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि शिक्षकों के मेरिट लिस्ट भी पोर्टल के जरिए ही बनाई जाएगी. शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाइयों को सूची देगा. जो अभ्यार्थी छठे चरण में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन अब तक शिक्षक नहीं बन सके है. ऐसे अभ्यर्थियों को भी सातवें चरण के शिक्षक नियुक्ति में मौका मिलेगा.