20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार में बंपर बहाली, स्वास्थ्य विभाग में अगस्त तक 3601 पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन-60 और मिशन परिवर्तन के तहत अस्पतालों की दशा में सुधार के कई कदम उठाये हैं, जिसमें कर्मचारियों की कमी को दूर करना भी शामिल है. इसी के तहत विभाग अगस्त तक 3601 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाने वाली नियुक्तियों की गति को तेज किया गया है. राज्य के अस्पतालों में विभिन्न स्तर के पारा मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति अगस्त तक करने के लक्ष्य पर विभाग काम कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 3601 विभिन्न प्रकार के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. इनकी जल्द ही अनुशंसा विभाग को मिलने वाली है.

स्वास्थ्य विभाग में 3601 पदों पर नियुक्ति

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उनमें 1539 पदों पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति होगी. इसके अलावा मरीजों के ऑपरेशन में सहयोग करने वाले शल्य कक्ष सहायक (ओटी असिस्टेंट ) के 1096 पदों पर भी बहाली की जा रही है . इसके अलावा अस्पतालों में एक्सरे की जांच के लिए 803 पदों पर एक्सरे तकनीशियनों की नियुक्ति की जा रही है. हृदय रोगियों की जांच के लिए विभाग की ओर से 163 पदों पर इसीजी तकनीशियनों की भी बहाली की जा रही है .

बिहार के अस्पतालों की सुधारी जा रही दशा

मालूम हो कि राज्य के जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पारा मेडिकल कर्मचारियों की बड़ी कमी है. इसके कारण मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसके लिए विभाग की ओर से इन पारा मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति अगस्त तक की जायेगी . स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन-60 और मिशन परिवर्तन के तहत अस्पतालों की दशा में सुधार के कई कदम उठाये हैं, जिसमें कर्मचारियों की कमी को दूर करना भी शामिल है. इन कर्मचारियों की नियुक्ति से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी .

Also Read: बिहार के अस्पतालों में नियुक्त होंगे 967 क्लर्क, BSSC को भेजा गया विज्ञापन जारी करने का प्रस्ताव

  • इन पदों पर होगी बहाली

  • फार्मासिस्ट – 1539 पद

  • ओटी असिस्टेंट – 1096 पद

  • एक्सरे तकनीशियन – 803 पद

  • इसीजी तकनीशियन – 163

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें