15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के स्कूलों में 50 हजार से ज्यादा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की होगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी

पचास हजार रिक्तियों में से सबसे अधिक 28 हजार से अधिक रिक्तियां प्रयोगशाला सहायक के पद पर की जाएगी. जानकारी के मुताबिक प्रयोगशाला सहायकों की पहली बार नियुक्ति की जा रही है.

बिहार के 9360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 50 हजार से अधिक गैर शैक्षणिक और तकनीकी कर्मचारियों की भी नियुक्ति होनी है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा पद सृजित किये जा रहे हैं. इसकी मंजूरी के लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार किया है. शिक्षा विभाग ने इन नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति को लेकर सैद्धांतिक तौर पर निर्णय ले लिया है.

प्रयोगशाला सहायक के पद पर सबसे अधिक रिक्तियां

पचास हजार रिक्तियों में से सबसे अधिक 28 हजार से अधिक रिक्तियां प्रयोगशाला सहायक के पद पर की जाएगी. जानकारी के मुताबिक प्रयोगशाला सहायकों की पहली बार नियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा लाइब्रेरियन के 7519 पद भी रिक्त हैं. दरअसल, प्रदेश के 9360 प्लस टू स्कूलों में केवल 1841 लाइब्रेरियन ही अभी नियुक्त हैं. शेष स्कूलों में यह पद खाली पड़ा हुआ है. इसके अलावा 6421 माध्यमिक स्कूलों में विद्यालय परिचारियों की नियुक्ति होगी. प्रत्येक विद्यालय में दो परिचारियों के हिसाब से 12842 पद सृजित किये जा रहे हैं. इसी तरह इन्हीं स्कूलों में एक-एक विद्यालय सहायकों की भी नियुक्ति की जानी है.

नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग विभिन्न स्टेज में हैं

इसके अलावा स्कूलों में कई अन्य गैर शैक्षणिक पदों पर भी नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इन पदों पर नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग विभिन्न स्टेज में हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने हाल में दिए अपने बयान में कहा था कि प्रदेश के स्कूलों में करीब पचास हजार गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है.

विद्यालय अध्यापकों का वेतनमान तय करने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए रिक्त पदों के सृजन की तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले पंचायती राज व नगरीय निकायों की तहत सृजित पद को सरेंडर किया जायेगा. उन्हीं या अतिरिक्त पदों का सृजन नयी नियमावली के तहत किया जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पद सरेंडर करके नयी नियमावली के लिए पद सृजित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वेतनमान तय करने वित्त विभाग प्रस्ताव भेजा है. बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति करने वाली एजेंसी के रूप में तय करने सामान्य प्रशासन विभाग को आधिकारिक प्रस्ताव भेजा है.

Also Read: बिहार में 10 हजार सर्वे कर्मियों की जल्द होगी बहाली, मंत्री आलोक मेहता ने किया ऐलान

  • पद- संख्या

  • प्रयोगशाला सहायक – 28, 000

  • लाइब्रेरियन – 7, 519

  • विद्यालय परिचारी -12, 842

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें