24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: सावन में शिव की आराधना में लीन भक्त, हर-हर महादेव से गूंज रहे पटना के शिवालय

सावन के पावन महीने में पटना के सभी शिवालयों में पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही राजधानी पटना, पटना सिटी, दानापुर और बिहटा के सभी शिवालयों में ‘हर-हर महादेव’ ‘जय शिव शंभू’ ‘जय ओम शिवकारा’ की गूंज सुनायी देती रही.

सावन कृष्ण अष्टमी में सोमवार को पहली सोमवार पर राजधानी के सभी मंदिरों एवं सनातनियों के घरों में अहले सुबह से ही ‘हर-हर महादेव’ की गूंज सुनाई दी. शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. पूर दिन यह सिलसिला चलता रहा. मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना कर संध्या काल में भगवान शिव व माता पार्वती की शृंगार पूजा किया गया.

सुबह से शाम तक शिव भक्तों ने लगायी  हाजिरी

बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर में पहली सोमवार को लेकर सुबह से लेकर देर शाम तक शिव भक्तों ने अपनी हाजिरी लगायी. सुबह से दोपहर 12 बजे तक लोगों ने कतार में लगकर जलाभिषेक किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसी तरह कंकड़बाग स्थित पंच शिव मंदिर, शिव मंदिर (बोरिंग रोड चौराहा), पंच शिव मंदिर (बोरिंग कैनाल रोड), श्री शंकर स्थान दर्शनीय (राजापुर), दानेश्वर नाथ महादेव शिव मंदिर (बोर्ड ऑफिस) आदि में जलाभिषेक को लेकर सुबह से देर शाम तक शिव भक्तों का आना- जाना लगा है.

रेवती नक्षत्र के सुयोग में भूतभावन भगवान शंकर की पूजा-आराधना हुई

आचार्य राकेश झा ने कहा कि सोमवार को श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर रेवती नक्षत्र के सुयोग में भूतभावन भगवान शंकर की पूजा-आराधना हुई. आज मंगला गौरी की भी पूजा हुई और इसके साथ ही सोलह सोमवारी का व्रत भी शुरू हो गया. सावन मास के दूसरे सोमवार 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या का दुर्लभ संयोग बन रहा है. शिव की आराधना में श्रद्धालु रुद्राभिषेक, पार्थिव पूजन, रुद्रार्चन, जलाभिषेक एवं कांवड़ यात्रा करने लगे.

डाकघरों में बिके पांच सौ गंगोत्री गंगाजल की बोतल

राजधानी पटना के प्रमुख डाकघरों में पहली सोमवारी को पांच सौ से अधिक गंगोत्री गंगा जल बोतल की बिक्री हुई. डाक विभाग ने इसके लिए विशेषकर बांकीपुर, पटना जीपीओ, लोहिया नगर, पाटलिपुत्र आदि डाकघरों में विशेष काउंटर बनाया गया था. पटना डिवीजन के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि बताया कि बांकीपुर डाकघर से सौ से अधिक गंगोत्री गंगा जल की बिक्री हुई है. पटना जीपीओ के सेल्स अधिकारी ने बताया कि रविवार और सोमवार को मिला कर 150 से अधिक बोतल की बिक्री हुई है.

महावीर मंदिर में 44 भक्तों ने किया रुद्राभिषेक

पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पहली सोमवारी को कुल 44 भक्तों ने रुद्राभिषेक किया. प्राचीन शिवलिंग पर सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक रुद्राभिषेक का अनुष्ठान चला. जबकि हनुमानजी के दो विग्रहों वाले गर्भगृह के निकट स्थित शिवलिंग पर सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक संपन्न हुआ. यहां सुबह 5 बजे से 11 बजे तक लगभग 15 हजार से भक्त पंक्तिबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सावन में भगवान शंकर की आराधना और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है.

हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर की पूजा-अर्चना

श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर बाढ़ के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित उमानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उमानाथ के तीनों गंगा घाट पर हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने गंगा स्नान कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान भक्तों की लंबी कतार देखी गयी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

पटना सिटी में 11 हजार भक्तों ने चढ़ाया जल

ओम जय शिव ओंकारा, जय शिव ओंकारा, ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अरद्धांगी धारा, जय शिव सरीखे मंगल आरती के साथ बह्म मुहूर्त में चार बजे मंदिर का कपाट मंदिर के प्रधान पुजारी जितेंद्र शास्त्री, टीएन शास्त्री व राजीव शास्त्री की देखरेख में भक्तों के लिए खोला गया. शिव उपासना के पवित्र महीना सावन में पहली सोमवार को गायघाट स्थित 522 से अधिक वर्ष प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में शिवालय में जलाभिषेक के लिए दोपहर तक उमड़ी थी. मंदिर के सचिव विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि लगभग 11 हजार भक्तों ने जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया.

इसके अलावा बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तारणी प्रसाद लेन, पटनेश्वर मंदिर सादिकपुर, पीतल के महादेव जी झाउगंज, तिलकेश्वरनाथ मंदिर, शिव मंदिर पातों की बाग, पश्चिम दरवाजा शिव मंदिर, अलखिया बाबा के मंदिर, हमाम स्थित श्री श्री विश्वनाथ हनुमान साईं मंदिर, घघा घाट शिव मंदिर, सूर्य नारायण मंदिर बालू घाट, रानीघाट भूतेश्वरनाथ, शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी व सिद्धपीठ छोटी पटन देवी मंदिर स्थित शिवालयों के साथ अन्य शिव मंदिरों में जुटी थी. मंदिरों में पूजन की थाली में अक्षत, बेलपत्र, पुष्प और अन्य पूजन सामग्री लेकर भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगी.

बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

बिहटा प्रखंड स्थित प्रख्यात बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर और प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पहली सोमवारी पर काफी भीड़ उमड़ी. सुबह करीब साढ़े तीन बजे से ही जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ दिखी. करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बिटेश्वर नाथ पर पहली सोमवारी पर जलाभिषेक किया.

Also Read: सावन की पहली सोमवारी आज, 16 श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़, जानें महत्व और मान्यताएं
कपाट खुलते ही उमड़ी श्रद्दालुओं की भीड़

सावन की पहली सोमवारी को भोले की नगरी श्री गौरीशंकर बैकुंठनाथ मंदिर में सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कातर देखी गयी. गंगा स्नान कर भक्त पवित्र जल लेकर मंदिर में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया. श्रद्धालु मंदिर परिसर में रविवार शाम से ही ट्रेन और सड़क मार्ग से मंदिर पहुंच रहे थे. भीड़ के मद्देनजर मंदिर पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया था. पहली सोमवारी पर 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें