पटना में एसएसपी की पीटी व मेंस परीक्षा को स्कॉलर की मदद से दो परीक्षाथियों ने पास किया और फिर टाइपिंग टेस्ट देने के लिए पाटलिपुत्र के एक परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये. लेकिन, पीटी व मेंस परीक्षा में जिसने परीक्षा दी था, उनकी तस्वीर से इन दोनों परीक्षार्थियों के चेहरे का मिलान किया और सही नहीं पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये परीक्षार्थियों में नालंदा के हरनौत के भटियार निवासी रामपुकार बिंद व जहानाबाद के घोसी के थल्लूबिगहा निवासी संतोष कुमार शामिल हैं. इन दोनों के खिलाफ में पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
आठ लाख में हुआ था सेटर गिरोह से सौदा
एसएससी की परीक्षा पास कराने के लिए सेटर गिरोह से इन दोनों का आठ लाख रुपये में सौदा हुआ था. लेकिन, सेटर गिरोह की शर्त थी कि वे पीटी व मेंस क्लियर करा देंगे, लेकिन टाइपिंट टेस्ट उन्हें खुद देनी होगी. साथ ही मेंस का रिजल्ट आने के बाद सारी रकम भी ले ली थी. लेकिन, जांच में दोनों ही परीक्षार्थी पकड़े गये और सरकारी नौकरी पाने का सपना अधूरा रह गया. पुलिस के समक्ष सेटर गिरोह के कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं, जिनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एस के शाही ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
बीसीसीएस की परीक्षा का भी हुआ था पेपर लीक
गौरतलब है कि हाल में ही आयोजित हुए बीएसएससी परीक्षा का पेपर भी सॉल्वर गैंग के द्वारा लिक किया गया था. मामले में पुलिस ने सुपौल और पटना से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इसके बाद पूरा खेल पता चला. बता दें कि परीक्षा का पेपर एक्जाम के दौरान भी वायरल हो गया था.