पटना. राज्य के सभी सरकारी, निजी स्कूल और कोचिंग खोलने के लिए राज्य सरकार गंभीर है. इस दिशा में राज्य के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की अहम बैठक गुरुवार को हुई.
हालांकि यह मीटिंग बेनतीजा रही. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस संदर्भ में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की दूसरी बैठक शुक्रवार को शाम हो होने वाली है. इस मीटिंग में स्कूल और कोचिंग निर्णय के संदर्भ में फैसला लिया जायेगा.
प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि गुरुवार को मीटिंग हुई. कई बिंदुओं पर इसमें चर्चा की गयी.
हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला लेने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की शुक्रवार को एक बार फिर बैठक बुलायी गयी है. इस मीटिंग में ही निर्णय लिया जायेगा.
इधर शिक्षा मंत्री ने अशोक चौधरी ने बताया कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर स्कूल खोलने का निर्णय अहम होगा. हालांकि इसका निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ही लेगा.
शिक्षा विभाग ग्रुप के निर्णय का इंतजार कर रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही बिहार के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद हैं. खासतौर पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल पूरी तरह बंद हैं. यही नहीं कोचिंग भी बंद हैं.
Posted by Ashish Jha