16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का चयन, आमसभा की भूमिका होगी खत्म

Bihar News: सेविका और सहायिका के चयन में योग्यता को आधार बनाया गया है.इसके लिए कम से कम मैट्रिक और अधिक-अधिक स्नातक, पीजी या किसी विषय से पास उम्मीदवार आवेदन कर पायेंगे, ताकि अंक के आधार पर चयन किया जा सके.

प्रह्लाद कुमार/पटना. राज्य भर से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन में धांधली को रोकने के लिए चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. विभाग एक नया ड्राफ्ट तैयार कर रहा है, जिसे जल्द कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. नये प्रस्ताव में अभी की चयन प्रक्रिया में होने वाली आम सभा की भूमिका खत्म हो जायेगी. सेविका और सहायिका के चयन में योग्यता को आधार बनाया गया है.इसके लिए कम से कम मैट्रिक और अधिक-अधिक स्नातक, पीजी या किसी विषय से पास उम्मीदवार आवेदन कर पायेंगे, ताकि अंक के आधार पर चयन किया जा सके.

आवेदक के सभी प्रमाण पत्र को शिक्षा विभाग भेजा जायेगा

नये ड्राफ्ट के आधार पर चयन प्रकिया पूरी होने के बाद आवेदक के सभी प्रमाण पत्र को शिक्षा विभाग भेजा जायेगा. अंक पत्र जांच होने के बाद जब विभाग को एनओसी मिलेगा, तो तो उनका वेतन शुरू किया जायेगा. वहीं, फर्जी प्रमाण पत्र देने वालों पर नियमानुसार उसी वक्त कार्रवाई की जायेगी. राज्य में अभी सेविका-सहायिका के चयन के लिए जिलों में आम सभा लगायी जाती है. जिसमें एलएस, सीडीपीओ और वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग रहते हैं.

पैरवी से बिना योग्यता वाली महिलाओं का चयन करने का आरोप

इस कारण से यहां पर पैरवी से बिना योग्यता वाली महिलाओं का चयन कर लिया जाता है और सही आवेदक परेशान होते हैं. अभी चयन के बाद अंक पत्र को शिक्षा विभाग भेजा जाता है, लेकिन उनका वेतन तुरंत शुरू कर दिया जाता है. ऐसे में जब इनमें से किसी की ड्रग्री फर्जी मिलती है,तो इन्हें हटाने में मुश्किल होती है. क्योंकि इनका कहना होता है कि हमें चयन करते समय हमारी ड्रिग्री को क्यों नहीं चेक किया गया.

Also Read: CBI Raid: लालू प्रसाद समेत सभी अभियुक्तों से होगी पूछताछ, CBI ने शुरू की जांच, जल्द जाएगा नोटिस
नहीं चलेगी पैरवी

आम सभा खत्म होने के बाद अंक को प्रमुखता दिया जायेगा. सेविका के लिए आवेदन करने के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी होगा. लेकिन मैट्रिक से अधिक पढ़ी लिखी उम्मीदवार भी इसमें आती है, तो उसमें सबसे अधिक पढ़े-लिखे का चयन किया जायेगा, जिनका अधिक से अधिक नंबर होगा. इससे चयन प्रक्रिया में सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें