13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सात सदस्यों को दिलायी गयी विधान परिषद की सदस्यता, हरि मैथिली तो मो सोहैब ने उर्दू में ली शपथ

Bihar News: शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विधान परिषद के विस्तारित भवन में किया गया था. इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब 17 मिनट लगे. इस दौरान सातों सदस्यों ने शपथ लेकर सभी औपचारिकता पूरी कीं.

बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सात सदस्यों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को संपन्न हो गया. सभी को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलायी. इस दौरान भाजपा के हरि सहनी ने मैथिली और राजद के मोहम्मद कारी सोहैब ने उर्दू में शपथ ग्रहण किया. हरि सहनी मखाना की माला और मिथिला पेंटिंग की गयी पाग पहन कर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, संसदीय कार्य सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और मंगल पांडे मंच पर मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विधान परिषद के विस्तारित भवन में किया गया था. इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब 17 मिनट लगे. इस दौरान सातों सदस्यों ने शपथ लेकर सभी औपचारिकता पूरी कीं.

इन्होंने ली शपथ

शपथ ग्रहण करने वालों में जदयू से रवींद्र प्रसाद सिंह और अफाक अहमद, भाजपा के अनिल कुमार और हरि सहनी तथा राजद से मोहम्मद कारी सोहैब, मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय शामिल रहे. इनका कार्यकाल 21 जुलाई, 2028 को समाप्त होगा. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत करने के लिए विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने परिषद के सचिव को निर्देश दिया.

Also Read: बिहार में मॉडल डीड से जमीन रजिस्ट्री का विरोध करेंगे कातिब, कहा- रोजी-रोटी पर हो जायेगी आफत
सभी सदस्यों ने कहा, जनता के लिए करेंगे काम

शपथ ग्रहण समारोह से निकलने के बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वे जनता की भलाई के लिए काम करेंगे. साथ ही स्थानीय समस्याओं को उठाकर उनके समाधान का प्रयास करेंगे. जदयू के रवींद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं काे धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि वे जनता के बीच जाकर काम करेंगे. वहीं, राजद की विधान पार्षद मुन्नी देवी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें