18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC : छठ पर्व को लेकर चलायी गयी सात जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी सूची

इसमें उधना से दानापुर सहित अन्य ट्रेनें शामिल है.पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.

पटना. छठ पर्व को लेकर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर रेलवे ने सात जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. इसमें उधना से दानापुर सहित अन्य ट्रेनें शामिल है.पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.

गाड़ी संख्या 09461 उधना–दानापुर ट्रेन आठ व 15 नवंबर को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर–उधना 10 व 17 को दानापुर से 07.35 बजे प्रस्थान करेगी.

04550 जम्मूतवी–कटिहार पांच नवंबर को जम्मूतवी से 12.00 बजे, 04549 कटिहार–जम्मूतवी छह नवंबर को कटिहार से 23.45 बजे खुलेगी.06998 अमृतसर–बनमनखी पांच नवंबर अमृतसर से 06.35 बजे व 06997 बनमनखी–अमृतसर सात नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी.

04520 जम्मूतवी–कटिहार छह नवंबर को जम्मूतवी से 12.00 बजे, 04519 कटिहार–जम्मूतवी सात नवंबर को कटिहार से 23.45 बजे खुलेगी. 04594 अमृतसर–बनमनखी छह नवंबर को अमृतसर से 06.35 बजे व 04593 बनमनखी–अमृतसर आठ नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी.

01626 जम्मूतवी–कटिहार सात नवंबर को जम्मूतवी से 12.00 बजे, 01625 कटिहार–जम्मूतवी आठ नवंबर को कटिहार से 23.45 बजे, 04568 अमृतसर–बनमनखी सात नवंबर को अमृतसर से 06.35 बजे, 04567 बनमनखी–अमृतसर नौ नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें