भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भाजपा कोटे से विधान परिषद भेजे जायेंगे. विधान परिषद की विधानसभा कोटे से खाली दो सीटों में एक पर भाजपा ने शाहनवाज हुसेन का नाम तय किया है. जबकि, दूसरी सीट पर सहयोगी दल वीआइपी को देने का प्रस्ताव है. वीआइपी से एनडीए सरकार में मंत्री मुकेश सहनी उम्मीदवार हो सकते हैं.
हालांकि, मुकेश सहनी ने अपनी उम्मीदवारी पर पत्ता नहीं खोला है. सूत्र बताते हैं कि मुकेश सहनी छह साल की पूर्ण अवधि वाली विधान परिषद की सीट चाहते हैं. 18 जनवरी को नामांकन की आखरी तिथि है. मुकेश सहनी के तैयार नहीं होने की स्थिति में भाजपा किसी दूसरे उम्मीदवार को अपना उम्मीदवार बना सकती है.
इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सोमवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे.उन्हें विनोद नारायण झा की खाली हुई सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है. श्री हुसैन पहली बार विधान परिषद के सदस्य बनेंगे.पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद दो सीटें खाली हुई है.
यह दोनों विधान परिषद के सदस्य रहे थे. मुकेश सहनी फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. विनोद नारायण झा की सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक और सुशील मोदी की खाली हुई सीट का कार्यकाल छह मई 2024 तक की है.
Posted By :Thakur Shaktilochan