बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच अब राज्य सरकार में मंत्री शहनवाज़ हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आयी है. दरअसल शाहनवाज हुसैन दिल्ली के कनॉट प्लेस के स्टेट एंपोरिया भवन में ‘निवेश प्रोत्साहन ऑफिस’ का उद्घाटन कर रहे थे. इसी दौरान जब उनसे बिहार में भाजपा के हाथों से निकलती सत्ता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की अभी क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है, न ही किसी ने फोन किया, 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए निकलूंगा.
शाहनवाज हुसैन ने कहा की मंत्रियों के तारकिशोर प्रसाद के घर पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की पूर्ववर्ती सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा की ‘अब अपहरण वाला नहीं सुपर-30 वाला बिहार है.’ उन्होंने यह भी कहा की हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी.
वहीं पटना में अलग अलग दल की लगातार राजनीतिक बैठकें चक रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू की हुई बैठक में पार्टी ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने का फैसला ले लिया है. वहीं दूसरी तरफ राबड़ी देवी के आवास पर कांग्रेस, राजद और वाम दलों के विधायकों की बैठक चली. दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं की बैठक डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के यहां हुई.
Also Read: Bihar Political Crisis LIVE : भाजपा मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को बताया पलटू राम
बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा चुका है. जदयू विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. नीतीश शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे. राज्यपाल से मिलकर नीतीश पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.